Cyclone Tauktae Live: राजस्थान में चक्रवात तूफान तौकते को लेकर अलर्ट, बारिश की आशंका, इन जिलों में रहेगा असर

जयपुर। कोरोना महामारी (CoronaVirus) के बीच केरल, गुजरात, महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों पर अरब सागर में बन रहे चक्रवात तौकते (Cyclone Tauktae) का असर (Rajasthan weather Today)  राजस्थान (Rajasthan) पर भी पड़ेगा।

इसके लिए मौसम विभाग (Weather Department) ने अलर्ट जारी (Alert) कर दिया है। चक्रवात तौकते लगातार उतर दिशा की और बढ़ रहा है। जोकि दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान (South Rajasthan) से प्रवेश करने की संभावन बनी हुई है।Gujarat,Maharashtra,Mumbai, Mumbai Weather, Mumbai India, Kerala,IMD,heavy rain,thiruvananthapuram,Cyclonic storm,Cyclone Tauktae,Tauktae,Cyclone Tauktae update, Cyclone Tauktae LIVE Updates, Tauktae, Tauktae video, Tauktae details, Tauktae photo, Tauktae Mumbai, Red Alert In Maharashtra, Gujarat, Kerala, NDRF Teams, Rajasthan News Jaipur News, weather update Cyclone Tauktae, Cyclone Taukate, Cyclone Tauktae effect in Rajasthan, मौसम विज्ञान विभाग, चक्रवात, तौकते, आईएमडी, अरब सागर, cyclone, tropical cyclone, cyclones, hurricane, storm meaning, hurricane meaning, typhoon, hurricanes, cyclone meaning, amphan meaning, what is cyclone, cyclone images, tropical depression, types of cyclone, types of winds, cyclone, Cyclone Tauktae, imd,Indian Metrological Department,Maharashtra,National Disaster Response Force,cyclone tauktae,NDRF,  चक्रवाती तूफान तौकते का राजस्थान में असर, दक्षिण राजस्थान में होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, राजस्थान मौसम अपडेट समाचार, राजस्थान ताजा समाचार,Aaj ka mausam,

इससे कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है। इसका असर रविवार से ही देखने को मिल रहा है। कोटा (Kota Weather) सहित कई जिलों में हल्की बरसात (Rain) आने से मौसम (Weather) ने गर्मी से निजात दिलाई है।

आईएमडी (IMD, Rajasthan) ने कहा कि उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 मई की दोपहर के आसपास पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है। चूंकि इससे उस क्षेत्र में बहुत (Heavy Rain) भारी बारिश आएगी। 17 मई को मुंबई (Mumbai Cyclone Tauktae) सहित उत्तरी कोंकण में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी।

राजस्थान में मौसम विभाग का अलर्ट का असर

चक्रवाती तौकते (Cyclone Tauktae) को देखते हुए राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने भी कोटा सहित कई इलाकों में प्रशासन अलर्ट मोड़ (Alert) पर आ गया है।

इसके साथ ही प्रमुख ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार ने तीनों डिस्कॉम एवं प्रसारण निगमों के अधिकारियों जिसमे जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा, (Jodhpur Discom) जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी और (Ajmer Discom) अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस भाटी, निदेशक तकनीकी , संभागीय मुख्य अभियन्ता डिस्काम्स व प्रसारण तथा अधीक्षण अभियन्ता वितरण की वीसी के माध्यम से बैठक ली।

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वितरण निगमों , संभागों एवं सर्किल स्तर पर 24 घंटे कार्यरत रहने वाले कंट्रोल रूम (Control Room) की स्थापना की जाएगी, जिसमें राउंड दी क्लॉक कनिष्ठ अभियंता ड्यूटी देंगे। चीफ इंजीनियर मैटीरियल मैनेजमेंट जरूरी सामान जैसे ट्रांसफॉर्मर, पोल,कंडक्टर आदि पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करेगे।

Gujarat,Maharashtra,Mumbai, Mumbai Weather, Mumbai India, Kerala,IMD,heavy rain,thiruvananthapuram,Cyclonic storm,Cyclone Tauktae,Tauktae,Cyclone Tauktae update, Cyclone Tauktae LIVE Updates, Tauktae, Tauktae video, Tauktae details, Tauktae photo, Tauktae Mumbai, Red Alert In Maharashtra, Gujarat, Kerala, NDRF Teams, Rajasthan News Jaipur News, weather update Cyclone Tauktae, Cyclone Taukate, Cyclone Tauktae effect in Rajasthan, मौसम विज्ञान विभाग, चक्रवात, तौकते, आईएमडी, अरब सागर, cyclone, tropical cyclone, cyclones, hurricane, storm meaning, hurricane meaning, typhoon, hurricanes, cyclone meaning, amphan meaning, what is cyclone, cyclone images, tropical depression, types of cyclone, types of winds, cyclone, Cyclone Tauktae, imd,Indian Metrological Department,Maharashtra,National Disaster Response Force,cyclone tauktae,NDRF,  चक्रवाती तूफान तौकते का राजस्थान में असर, दक्षिण राजस्थान में होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, राजस्थान मौसम अपडेट समाचार, राजस्थान ताजा समाचार,Aaj ka mausam,सभी वितरण निगमों के अधिकारी अपने हैडक्वाटर पर इमरजेंसी टीम मय वाहन व जरूरी सामान और उपकरण 24 घंटे तैयार रखेंगे जो सम्बन्धित सहायक अभियंता और अधिशाषी अभियन्ता के निर्देशन में काम करेगे।

अधिशाषी अभियंता अपने क्षेत्र के 132 ओर 220 केवी जीएसएस के नोडल अफसर (Nodal Officer) होगे और सम्बन्धित प्रसारण निगम के अधिकारी से सामजस्य रखेंगे। प्रसारण निगम की आपातकालीन टीम संभाग स्तर पर गठित की जाएगी ।

Gujarat,Maharashtra,Mumbai, Mumbai Weather, Mumbai India, Kerala,IMD,heavy rain,thiruvananthapuram,Cyclonic storm,Cyclone Tauktae,Tauktae,Cyclone Tauktae update, Cyclone Tauktae LIVE Updates, Tauktae, Tauktae video, Tauktae details, Tauktae photo, Tauktae Mumbai, Red Alert In Maharashtra, Gujarat, Kerala, NDRF Teams, Rajasthan News Jaipur News, weather update Cyclone Tauktae, Cyclone Taukate, Cyclone Tauktae effect in Rajasthan, मौसम विज्ञान विभाग, चक्रवात, तौकते, आईएमडी, अरब सागर, cyclone, tropical cyclone, cyclones, hurricane, storm meaning, hurricane meaning, typhoon, hurricanes, cyclone meaning, amphan meaning, what is cyclone, cyclone images, tropical depression, types of cyclone, types of winds, cyclone, Cyclone Tauktae, imd,Indian Metrological Department,Maharashtra,National Disaster Response Force,cyclone tauktae,NDRF,  चक्रवाती तूफान तौकते का राजस्थान में असर, दक्षिण राजस्थान में होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, राजस्थान मौसम अपडेट समाचार, राजस्थान ताजा समाचार,Aaj ka mausam,यदि इस तूफान  (Cyclone Tauktae) से कोई एरिया प्रभावित होता है तो सबसे पहले उस एरिया में स्थित कोविड अस्पताल (Covid Hospital) और ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) की सप्लाई को प्राथमिकता पर सबसे पहले सुचारु रूप से चालू किया जाएगा और उसके बाद अन्य एरिया व उपभोक्ता की सप्लाई को।

इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से यह अपेक्षा की जाती है कि यदि उनकी सप्लाई में कुछ विलंब हो रहा है तो वो इस महामारी को देखते हुए डिस्कॉम कर्मचारियों को अपना सहयोग दें।

इन जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी

राजस्थान में चक्रवात तौकते  (Cyclone Tauktae) का असर रहेगा।

  • मौसम विभाग (Rajasthan Weather Department) ने 16 मई को जोधपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में तेज हवाओं के साथ बरसात होगी।
  • इसके साथ ही 17 मई को केटा, अजमेर, जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में तेज हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना है।
  • 18 मई को उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में तेज मेघ गर्जना के साथ अत्यधिक बरसात होने की संभावना है।
  • 19 मई को जोधपुर, कोटा, जयपुर अजमेर व उदयपुर संभाग के जिलों में तेज हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना है।
  • 20 मई को भरतपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में तेज मेघ गर्जना के साथ भारी बरसात की संभावना है।

Gujarat,Maharashtra,Mumbai, Mumbai Weather, Mumbai India, Kerala,IMD,heavy rain,thiruvananthapuram,Cyclonic storm,Cyclone Tauktae,Tauktae,Cyclone Tauktae update, Cyclone Tauktae LIVE Updates, Tauktae, Tauktae video, Tauktae details, Tauktae photo, Tauktae Mumbai, Red Alert In Maharashtra, Gujarat, Kerala, NDRF Teams, Rajasthan News Jaipur News, weather update Cyclone Tauktae, Cyclone Taukate, Cyclone Tauktae effect in Rajasthan, मौसम विज्ञान विभाग, चक्रवात, तौकते, आईएमडी, अरब सागर, cyclone, tropical cyclone, cyclones, hurricane, storm meaning, hurricane meaning, typhoon, hurricanes, cyclone meaning, amphan meaning, what is cyclone, cyclone images, tropical depression, types of cyclone, types of winds, cyclone, Cyclone Tauktae, imd,Indian Metrological Department,Maharashtra,National Disaster Response Force,cyclone tauktae,NDRF,  चक्रवाती तूफान तौकते का राजस्थान में असर, दक्षिण राजस्थान में होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, राजस्थान मौसम अपडेट समाचार, राजस्थान ताजा समाचार,Aaj ka mausam,कोटा में शुरु हुआ बरसात का दौर

चक्रवात तौकते (Cyclone Tauktae, Kota)को लेकर कोटा में मेघ गर्जना (Heavy Rain) के साथ बरसात का दौर शुरु हो गया है। जिसके चलते प्रशासन ने एनडीआरएफ (NDRF-SDRF) व एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट मोड़ पर रखा है। मंगलवार सायं तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से चक्रवात तौकते के आने की संभावना है।

More News : Red Alert In Maharashtra, Gujarat, Kerala, NDRF Teams, Rajasthan News Jaipur News, weather update Cyclone Tauktae, Cyclone Taukate, Cyclone Tauktae effect in Rajasthan, मौसम विज्ञान विभाग, चक्रवात, तौकते, आईएमडी, अरब सागर, cyclone, tropical cyclone, cyclones, hurricane, storm meaning, hurricane meaning, typhoon, hurricanes, cyclone meaning, amphan meaning, what is cyclone, cyclone images, tropical depressiontypes of cyclone, types of winds, cyclone, Cyclone Tauktae, imd,Indian Metrological Department,Maharashtra,National Disaster Response Force,cyclone tauktae,NDRF,  चक्रवाती तूफान तौकते का राजस्थान में असर, दक्षिण राजस्थान में होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, राजस्थान मौसम अपडेट समाचार, राजस्थान ताजा समाचार,Aaj ka mausam,Gujarat,Maharashtra,Mumbai, Mumbai Weather, Mumbai India, Kerala,IMD,heavy rain,thiruvananthapuram,Cyclonic storm,Cyclone Tauktae,Tauktae,Cyclone Tauktae update, Cyclone Tauktae LIVE Updates, Tauktae, Tauktae video, Tauktae details, Tauktae photo, Tauktae Mumbai,

Leave a Comment