दौसा, 4 नवंबर। राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता का सेमीफाइनल दौर सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दौसा में हुआ।
इस दौरान मुकाबले बेहद रोमांचक रहे और जयपुर की दोनों टीमों – महारानी कॉलेज और भवानी निकेतन कॉलेज ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
🎯 सेमीफाइनल मुकाबले – जयपुर टीमों का दबदबा
खेल प्रभारी डॉ. सुरेंद्र सिंह चारण ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला महारानी कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, जयपुर और एसपीएनकेएस गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, दौसा के बीच खेला गया, जिसमें महारानी कॉलेज, जयपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
दूसरा सेमीफाइनल भवानी निकेतन पीजी कॉलेज, जयपुर और यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (UTD), यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, जयपुर के बीच हुआ। इसमें भवानी निकेतन की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजय दर्ज की।
🏆 अब होगा फाइनल मुकाबला
प्रतियोगिता का फाइनल मैच 4 नवंबर की शाम को महारानी कॉलेज जयपुर और भवानी निकेतन पीजी कॉलेज जयपुर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए दर्शकों को कड़े मुकाबले की उम्मीद है।
🎖️ प्रतियोगिता का उद्घाटन
प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लालाराम,
राजस्थान विश्वविद्यालय खेल चेयरमैन डॉ. भरत सिंह,
और ऑब्जर्वर जय नारायण द्वारा किया गया।
मंच पर शारीरिक शिक्षक पूरणमल मीना, पवन राजोरिया, सुरेश चंद शर्मा, ग्यारसीलाल मीना, मोहनलाल बेनीवाल, चिरंजीलाल मीना, पूनम बसवाल, अमित कुमार राजोरिया, मुरारीलाल, और जितेंद्र कुमार सैनी सहित कई शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
