🪔 धनतेरस पर चमका सोना, गिरी चांदी की कीमत – राजस्थान के सर्राफा बाजारों में लौटी रौनक

जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर और भरतपुर में बढ़ी खरीदारी की चहल-पहल

📍 जयपुर, 19 अक्टूबर 2025।
धनतेरस और दीपावली पर राजस्थान सहित देशभर के सर्राफा बाजारों में रविवार को जबरदस्त रौनक देखने को मिली। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर और भरतपुर के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी और दुकानों पर सोने-चांदी की चमक बढ़ गई।

सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि धनतेरस की खरीदारी शुरू होते ही बाजारों में चहल-पहल लौट आई है। त्योहारी सीजन में लोग पारंपरिक रूप से सोना, चांदी, बर्तन और आभूषण खरीदना शुभ मानते हैं।

💰 आज के ताज़ा भाव (19 अक्टूबर 2025)

धातुभावबदलाव
सोना (10 ग्राम)₹1,31,525📈 ₹981 की बढ़त
चांदी (1 किलोग्राम)₹1,69,250📉 ₹850 की गिरावट

🏙️ राजस्थान के बाजारों में खरीदारों की भीड़

राजस्थान के प्रमुख शहरों – जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर – के सर्राफा बाजारों में रविवार को सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रही।
ज्यादातर दुकानदारों ने बताया कि इस बार खरीदारों की संख्या पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक है।

🗣️ “दीपावली से पहले खरीदारी का शुभ समय” – सर्राफा व्यापारी

हनुमानगढ़ के प्रमुख सर्राफा व्यापारी श्रीकृष्ण सोनी ने बताया –

“धनतेरस के शुभ अवसर पर लोग आज पारंपरिक रूप से सोना-चांदी और चांदी के सिक्के खरीद रहे हैं। बाजार में ग्राहकों का उत्साह देखकर लगता है कि इस बार व्यापार बेहतर रहेगा।”

उन्होंने कहा कि धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में हल्की बढ़त से ग्राहकों में और उत्साह देखा जा रहा है। वहीं चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट से बर्तन और गिफ्ट आइटम की खरीद भी बढ़ी है।

🎇 त्योहारी मौसम में खरीदारी के शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, आज दोपहर 12:20 बजे से शाम 7:10 बजे तक का समय खरीदारी के लिए अत्यंत शुभ है। धनतेरस पर सोना, चांदी, तांबा, पीतल और स्टील के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है।

Leave a Comment