💔 डॉक्टरों की निगरानी में धर्मेंद्र, हाल जानने पहुंचे सुपरस्टार सलमान खान – हेमा मालिनी ने की सभी से प्रार्थना की अपील

मुंबई, 10 नवंबर 2025। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अगले 48 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।

🎥 सलमान खान पहुंचे अस्पताल

धर्मेंद्र के करीबी और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी उनका हालचाल जानने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे। सलमान को कैजुअल लुक में अस्पताल में प्रवेश करते देखा गया।
दोनों के बीच लंबे समय से गहरी दोस्ती रही है – सलमान अक्सर कहते हैं कि धर्मेंद्र उनके आइडल और प्रेरणा हैं।

dharmendra health update salman khan visits hospital hema malini statement 2
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र

💬 हेमा मालिनी ने किया ट्वीट

धर्मेंद्र की पत्नी और सांसद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर लिखा —

“मैं धरम जी के बारे में चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद करती हूं।
वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और हम सब उनके साथ हैं।
कृपया आप सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।”

🏥 धर्मेंद्र की स्थिति पर अस्पताल का बयान

अस्पताल सूत्रों के अनुसार,

“धर्मेंद्र जी की तबीयत अब स्थिर है। उन्हें नियमित जांच और ऑब्जर्वेशन के लिए भर्ती किया गया है। अगले 48 घंटे निगरानी में रखा जाएगा।”

🌟 फैंस ने सोशल मीडिया पर जताई चिंता

धर्मेंद्र के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर ‘Get Well Soon Dharam Ji’ ट्रेंड शुरू कर दिया है। लोगों ने ट्वीट करते हुए कहा –

“धरम पाजी हमारे दिलों में हैं, जल्दी ठीक हो जाइए।”

🩺 सनी देओल की टीम ने जारी किया धर्मेंद्र की सेहत पर बयान

धर्मेंद्र की बिगड़ती तबीयत को लेकर फैली अटकलों के बीच, अभिनेता सनी देओल की टीम ने फैंस को राहत देने वाला आधिकारिक बयान जारी किया है।
टीम की ओर से कहा गया —

“धर्मेंद्र जी की तबीयत अब स्थिर है और वे फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं। हम सभी से निवेदन करते हैं कि वे उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करें और परिवार की निजता का सम्मान करें।”

टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि जैसे ही आगे की मेडिकल रिपोर्ट्स आएंगी, अपडेट साझा किए जाएंगे। बयान के बाद फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के साथी कलाकारों ने ‘Get Well Soon Dharam Ji’ लिखकर सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं भेजनी शुरू कर दी हैं।

Leave a Comment