दिल्ली-एनसीआर, जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके, 5.8 थी तीव्रता

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर,(Delhi NCR ) जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में भूकंप (Earthquake) के झटके शनिवार रात 9:34 बजे महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.8 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार इस भूकंप का केंद्र गुलमर्ग, जम्मू कश्मीर से करीब 184 किलोमीटर दूर धरती की सतह से 129 किलोमीटर नीचे था।

इस भूकंप से दिल्ली एनसीआर में लोग अपने घरों से बाहर निकल निकल कर आ गए। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि दिल्ली और जम्मू-कश्मीर से किसी तरह के जानमाल के नुकसान का समाचार नहीं है।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

earthquake in Delhi NCR, , Delhi earthquake, earthquake in Jammu Kashmir , earthquake hit Jammu kashmir Delhi , earthquake in New Delhi , earthquake update , earthquake latest news , Delhi earthquake news , भूकंप
Earthquake in Delhi NCR and jammu Kashmir

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Tags : earthquake in Delhi NCR, , Delhi earthquake, earthquake in Jammu Kashmir ,

Leave a Comment