अदा शर्मा की चूहा बिल्ली 12 फरवरी को होगी रिलीज

मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री अदा शर्मा ने कहा कि उनकी नई लघु फिल्म चूहा बिल्ली देखने के बाद उनका कोई दोस्त नहीं बचेगा। वह प्रसाद कदम द्वारा निर्देशित फिल्म में कैटरीना नाम की एक मानसिक रूप से परेशान किरदार निभा रही हैं।

उन्होंने हंसते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि फिल्म रिलीज होने के बाद मेरे पास कोई दोस्त बचेगा।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अदा ने आईएएनएस को बताया, मेरा कैरेक्टर सबसे कठिन भूमिकाओं में से एक है जो मैंने किया है। मुझसे सभी पूछते थे कि क्या चूहा बिल्ली हॉरर फिल्म हैं। मैं बताना चाहती हूं कि ये एक डरावनी फिल्म है। प्रसाद ने मुझे इस किरदार के लिए चुना, जिसके लिए मैं बहुत थ्रिल्ड हूं।

यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Leave a Comment