सुमीत व्यास ने शहीद दिवस पर 1962 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता सुमीत व्यास ने शहीद दिवस पर 1962 में राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को एक कविता समर्पित की।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल, इस अवसर पर सुमित ने 1962 में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और इस बाबत एक वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया।

वीडियो में, सुमीत एक हिंदी कविता का पाठ करते हैं जिसमें उन सैनिकों की बात की जाती है जो देश के लिए शहीद होने को अपना सौभाग्य मानते हैं।

अभिनेता कविता के अंत में कहते हैं, यह कविता उन सभी शहीदों को समर्पित है, जिन्होंने 1962 में अपने जीवन का बलिदान दिया, ताकि हम शांति से सो सकें।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Leave a Comment