ईशा गुप्ता ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, कहा 2020 को अलविदा

मुंबई, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने 2020 को अलविदा कहने के लिए सोशल मीडिया पर एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की।

इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीर में अभिनेत्री बेड पर बैड कर अपर बॉडी स्ट्रिेचिंग करते नजर आ रही हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, वी मेड इट थ्रू दिसंबर। मेरे परिवार और दोस्तों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आभारी हूं, प्यार करने वालों का साथ पाकर मैं धन्य हूं। आज रात वूल्फ मून के लिए तैयार। हैशटैग बॉय 2020।

ईशा ने हाल ही में बॉय शॉर्ट्स और एक टी-शर्ट में तस्वीर शेयर की थी।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

Leave a Comment