रोनित रॉय के बेटे ने ऑनलाइन ऑर्डर किया प्ले स्टेशन 4, मिला खाली कागज

मुंबई, 30 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता रोनित रॉय ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनके बेटे को एक प्ले स्टेशन 4 जीटीए 5 ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद कागज का एक खाली टुकड़ा मिला है।

रोनित ने अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट पर एक ऑनलाइन वेबसाइट को टैग किया, जहां से आइटम के लिए ऑर्डर किया गया था।

अभिनेता ने खाली पार्सल के वीडियो के साथ लिखा, मेरे बेटे ने एक पीएस4 जीटीए का ऑर्डर दिया। पैकेट में केवल कागज का एक खाली टुकड़ा निकला और उसमें कोई डिस्क नहीं मिला। कृपया इस मामले को तत्काल संज्ञान में लें।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

Leave a Comment