मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

सोनाक्षी सिंहा ले रहीं लेजी संडे का आनंद

On: November 29, 2020 2:22 PM
Follow Us:
---Advertisement---
मुंबई, 29 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनत्री सोनाक्षी सिन्हा लेजी संडे मूड में हैं। अभिनेत्री आज सोफे पर रहना चाहती हैं।

सोनाक्षी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने ्नआलसपन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सोफे पर पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में अभिनेत्री सफेद टॉप के साथ एक ऑल-डेनिम लुक में नीले रंग के सोफे पर आराम करते हुए नजर आ रही हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, सारा दिन सोफे पर ही रहना चाहती हूं, क्योंकि आज लेजी संडे है।

सोनाक्षी अगली बार फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आएंगी। फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, अम्मी विर्क, नोरा फतेही और शरद केलकर भी हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

Hello Rajasthan

हैल्लो राजस्थान टीम पत्रकारों का एक समूह है। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर लिखने वाले पत्रकार काम कर रहें है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment