पुलकित सम्राट ने किया कोविड से पहले के दिनों को याद

मुंबई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट को आजकल कोविड-19 से पहले के दिनों की खूब याद आ रही है, जब उनके मुताबिक सब कुछ अच्छा था।

पुलकित ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह समंदर के किनारे स्थित किसी रेस्तरां में अपने दोस्तों के साथ बैठकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर के साथ पुलकित ने लिखा है, कोविड से पहले सब अच्छा था।

पुलकित के इस पोस्ट को उनके प्रशंसकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

अभिनय की बात करें, तो पुलकित हाल ही में डिजिटली रिलीज फिल्म तैश में नजर आए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर हाल के दिनों की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह रीडिंग सेशन में अपनी टीम के साथ दिखाई पड़ रहे थे। महामारी के चलते सभी ने मास्क पहन रखा था।

इसके कैप्शन में पुलकित ने लिखा था, नई शुरुआत हैशटैगसुस्वागतमखुशामदीद तैयारी चल रही है।

धीरज कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मनीष किशोर ने लिखा है, जिसे दिल्ली और आगरा में फिल्माया गया है।

पुलकित को फिलहाल अपनी अगली फिल्म हाथी मेरे साथी का भी इंतजार है। वह फुकरे 3 और बुलबुल मैरिज हॉल में भी दिखेंगे।

–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

Leave a Comment