संजीदा शेख, हर्षवर्धन राणे ने कुन फाया कुन की शूटिग पूरी की

मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता हर्षवर्धन राणे और संजीदा शेख का कहना है कि उन्होंने कुशन नंदी के निर्देशन में बनी कुन फाया कुन की शूटिंग के दौरान काफी मस्ती की। वहीं इसमें काम करना चुनौतियों से भरा हुआ था।

शूटिंग महाराष्ट्र के महाबलेश्वर, वाई और पंचगनी में नवंबर, दिसंबर और जनवरी में हुई।

संजीदा ने मंगलवार को फिल्म की टीम की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, एक लुभावनी थ्रिलर, एक मस्ती भरा शूट, आखिरकार शूटिग समाप्त हुई। कुशन द्वारा निर्देशित मेरी अगली फिल्म कुन फाया कुन जल्द ही सिनेमाघरों में आ रही है। देखते रहिए।

–आईएनएस

एवाईवी/एएनएम

Leave a Comment