अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर स्लाइड राइड का एक वीडियो साझा की।
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, डे-आउट विद किड्स। बच्चे आपको यह बताने के लिए शानदार होते हैं कि आप जिंदगी के हर पल को कैसे जिएं। बच्चे वास्तव में आपको जिंदगी के मायने बताते हैं..मुझे लगता है यह बहुत ही सिंपल है।
जेनेलिया ने 2012 में अभिनेता रितेश देशमुख से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे राहिल और रियान हैं।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम













