💰 राजस्थान में सोना-चांदी के भाव में गिरावट, जानें आमजन क्या सोच रहे हैं

🪙 जयपुर, 30 अक्टूबर। राजस्थान में आज सोने-चांदी के दामों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट सोने का भाव आज ₹1,22,950 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जो कल की तुलना में ₹450 कम है। वहीं चांदी का भाव ₹1,50,549 प्रति किलोग्राम रहा, जिसमें ₹237 की गिरावट दर्ज हुई।

कोटा के विशेषज्ञ दिलराज सोनी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और कॉमेक्स (COMEX) पर गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है। उन्होंने कहा, “शॉर्ट टर्म में गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन दीर्घकालीन निवेशकों के लिए यह खरीद का अच्छा मौका है।”

शहर24 कैरेट सोना22 कैरेट सोनाचांदी (1 किलो)
जयपुर₹1,22,950₹1,12,750₹1,50,549
जोधपुर₹1,22,880₹1,12,700₹1,50,400
उदयपुर₹1,22,920₹1,12,680₹1,50,520
कोटा₹1,22,950₹1,12,750₹1,50,500
बीकानेर₹1,22,970₹1,12,780₹1,50,600

🧭 एक्सपर्ट व्यू:

दिलराज सोनी ने बताया कि फरवरी के शुरुआती सप्ताह में सोने की कीमतों में स्थिरता, जबकि चांदी में हल्की तेजी की संभावना है। उन्होंने कहा, “यदि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बदलाव करता है तो भारतीय बाजार में तेजी लौट सकती है।”

💬 आमजन की राय:

जयपुर के ज्वेलर्स बाजार में ग्राहकों का कहना है कि लगातार बढ़ते दामों के बाद अब आई गिरावट ने खरीदारी की उम्मीद बढ़ाई है। कई लोग विवाह सीजन को देखते हुए आने वाले हफ्तों में सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं।

उदयपुर की गृहिणी सीमा अग्रवाल ने कहा, “हम इंतज़ार कर रहे थे कि सोने की कीमतें थोड़ी कम हों – अब समय सही लग रहा है।”

Leave a Comment