गाजियाबाद में तेरापंथ सभा का फाल्गुन महोत्सव

गाजियाबाद। जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा गाजियाबाद के द्वारा बृज विहार स्थित वेल कॉलोनी ऑडिटोरियम में होली स्नेह मिलन समारोह पर फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। रंगों के महोत्सव में चार चांद लगाने के लिए ठंडाई के मस्त आलम में चंगों की थाप, राजस्थानी लोकगीत व नृत्य द्वारा नव ऊर्जा का संचार किया।

Terapanth Sabha, Holi, Falgun festival, Terapanth Sabha in Ghaziabad ,
Holi Falgun festival of Terapanth Sabha in Ghaziabad

समारोह में सभा अध्यक्ष सुशील सिपानी और स्वागताध्यक्ष जोधराज बैद द्वारा इस अवसर पर सभी का स्वागत करने के पश्चात विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के अंतर्गत राजस्थानी संग बॉलीवुड नृत्य प्रतियोगिता, हास्य नाटक प्रतियोगिता, चंग धमाल प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों द्वारा शानदार प्रस्तुतियों ने लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।

होली मिलन समारोह में समाज के वरिष्ठ श्रवक और आचार्य महाश्रमण चतुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष के एल जैन और जैन श्वेतांबर तेरापंथ महासभा के उपाध्यक्ष संजय खटेङ के अलावा सूर्य नगर के निगम पार्षद कृष्ण मोहन खेमका रामप्रस्थ के निगम पार्षद भगवान अग्रवाल, ब्रिज विहार के निगम पार्षद विनय कुमार चौधरी आदि गणमान्य लोगों की अपस्थिति ने आयोजकों के उत्साह को सत्गुणित किया।

Terapanth Sabha, Holi, Falgun festival, Terapanth Sabha in Ghaziabad ,
Holi Falgun festival of Terapanth Sabha in Ghaziabad

होली मिलन समारोह से पूर्व तेरापंथ महिला मंडल पूर्वी दिल्ली की कार्य समिति बहनों के द्वारा अलग-अलग चरित्रों को चरितार्थ करते हुए जोड़े बनाकर मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई।

Leave a Comment