जैसलमेर में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की मौत

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले (Jaisalmer) में सम (SAM) के पास डीएनपी क्षेत्र में शुक्रवार रात (IAF) (MIG-21) लड़ाकू विमान मिग -21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में मिग-21 के पालयलट की मौत हो गई। (Indian Air Force) वायुसेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए है।

वायुसेना (IAF) ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए है।

इस हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन, पुलिस, सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि जैसलमेर जिले के सम पुलिसथाना क्षेत्र के (Sudasari Desert National Park) सुदासरी डेजर्ट नेशनल पार्क के पास भारतीय वायुसेना का (Fighter Plan) लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त (MIG-21) हुआ है।

इस हादसे में मिग -21 के पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई है। पायलट का शव पुलिस को मिल गया है।

इससे पहले भी अगस्त 2021 में बाड़मेर जिले में सेना का मिग-21 क्रेश हो गया था।