बीकानेर में जार के प्रदेश पत्रकार अधिवेशन में होगी पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा

 -प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जारी होगा बीकानेर घोषणा पत्र

बीकानेर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) (JAR) का प्रदेश पत्रकार अधिवेशन आगामी 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक बीकानेर (Bikaner) के रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र (Rani Bazar Industrial Area) में रोड नम्बर 5 स्थित (Hotel Panigrahan) होटल पाणिग्रहण में आयोजित किया जाएगा। तीन तक चलने वाले इस अधिवेशन में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। मुख्य समारोह 26 दिसंबर को होटल पाणिग्रहण में आयोजित होगा।

जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने बताया कि 25 दिसंबर को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश के पदाधिकारी पत्रकारों की समस्याओं पर विचार विमर्श कर बीकानेर घोषणा पत्र जारी करेंगे। अगले दिन उद्धाटन सत्र और खुला सत्र होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल होंगे।

साथ ही राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी. डी. कल्ला, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल और उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी विशिष्ट अतिथि होंगे। इनके अलावा बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धी कुमारी, नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया, उरमूल डेयरी के चौयरमैन नोपाराम जाखड़, नोखा नगर पालिका के चौयरमैन नारायण झंवर, विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक, नगर विकास न्यास बीकानेर के पूर्व चौयरमैन महावीर रांका, चिंतक व विचारक अरुण मोदी भी विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जार के प्रदेशाध्यक्ष हरि वल्लभ मेघवाल करेंगे।

जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर जोशी ने कहा कि अधिवेशन के दौरान 26 दिसंबर को दो सत्र होंगे। प्रथम सत्र में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान बीकानेर घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा जिसमें राज्य सरकार और केन्द्र सरकार से पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों के समाधान की मांग की जाएगी।

आयोजन सचिव विक्रम जागरवाल ने बताया कि द्वितीय सत्र में बीकानेर के पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही प्रदेश भर से आने वाले पत्रकारों को देशनोक व सांचू का भ्रमण भी करवाया जाएगा। समितियों का गठन अधिवेशन के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया।

जार के संभाग संगठन मत्री नीरज जोशी व जिला महासचिव अजीज भुट्टा ने बताया कि समितियों की मदद से कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।

समितियों का गठन

स्वागत समिति

जयनारायण बिस्सा, सुमित व्यास, शिव भादाणी,

पंजीयन समिति

नरेश मारू, मोहम्मद अली पठान,

मंच व्यवस्था समिति

अजीज भुट्टा, विक्रम जागरवाल, मुकेश पूनिया, रमजान मुगल,

भोजन व्यवस्था समिति

आरसी सिरोही, मुकुन्द खण्डेलवाल,

सर्टिफिकेट समिति

रवि पूगलिया, पवन भोजक,

प्रचार प्रसार समिति

जितेन्द्र व्यास, गिरीराज भादाणी, विवेक आहूजा,

आवास व्यवस्था समिति

रोशन बाफना ओम प्रकाश सोनी,

वाहन व्यवस्था समिति

अनिल रावत, धीरज जोशी, अलंकार गोस्वामी,

देशनोक भ्रमण समिति

रमेश बिस्सा, नन्द किशोर शर्मा,

सांचू बोर्डर भ्रमण समिति

सुरेश बोड़ा, प्रमोद आचार्य, सिद्धार्थ जोशी, विधि समिति में राकेश आचार्य, कमल कांत शर्मा,

महिला अतिथि समिति

उषा जोशी,

उपहार वितरण समिति

जितेन्द्र कुमार बालेचा, राज भोजक,

बीकानेर घोषणा-पत्र समिति

राजेन्‍द्र सेन व नीरज जोशी

परामर्श समिति

मधु आचार्य, अपर्णेश गोस्वामी, अनुराग हर्ष, संतोष जैन, केके गौड़, दीपचंद सांखला, रमेश महर्षि आदि शामिल किए गए हैं।

बीकानेर में जार का प्रदेश पत्रकार अधिवेशन 25 दिसम्बर से