IAS अधिकारी भारती दीक्षित ने IAS पति आशीष मोदी पर दर्ज कराई FIR – मानसिक और शारीरिक हिंसा के गंभीर आरोप

जयपुर, 11 नवंबर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां महिला IAS अधिकारी भारती दीक्षित ने अपने पति IAS अधिकारी आशीष मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

⚖️ पुलिस ने दर्ज किया मामला

एसएमएस थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराएं 85, 308(2), 127(2), 140(3), 61(2) और आईटी एक्ट की धारा 66, 66C, 66D शामिल की गई हैं। मामले की जांच एसीपी श्रीमनलाल मीणा के नेतृत्व में की जा रही है।

🚨 भारती दीक्षित के आरोप

थानाधिकारी के अनुसार, 2014 बैच की IAS अधिकारी भारती दीक्षित ने अपने पति आशीष मोदी (2014 बैच, राजस्थान कैडर) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें शामिल हैं —

  • मानसिक और शारीरिक हिंसा
  • बंधक बनाकर रखने और धमकी देने के आरोप
  • सरकारी डेटा तक अवैध पहुंच बनाने का प्रयास
  • फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की हैकिंग
  • घर में कैमरों के जरिए निगरानी रखने का आरोप

💬 शादी के जाल में फंसाने का आरोप

भारती दीक्षित ने एफआईआर में दावा किया है कि आशीष मोदी ने उनकी भावनात्मक रूप से कमजोर अवस्था का फायदा उठाकर विवाह के जाल में फंसाया।
इसके बाद उन्हें लगातार डराया-धमकाया गया और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोबाइल को दो अन्य डिवाइस से जोड़कर सरकारी फाइलों तक पहुंच बनाने की कोशिश की गई।

📍 कैडर बदलवाने का भी आरोप

एफआईआर में भारती दीक्षित ने उल्लेख किया है कि शादी के बाद आशीष मोदी ने नागालैंड कैडर से राजस्थान कैडर में स्थानांतरण करवाया, और इसके बाद से ही उनके साथ दुर्व्यवहार शुरू हो गया।

🕵️‍♀️ जांच जारी

पुलिस ने सभी तकनीकी उपकरणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को शामिल किया है।
अभी तक आरोपी IAS अधिकारी आशीष मोदी की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
मामला प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Comment