दस रूपए की एक चाय छोड़कर उस कीमत का एक पौधा अवश्य लगाएं- अविनाश गहलोत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति दस रुपये की एक चाय छोड़कर, उस कीमत का एक पौधा अवश्य लगाएं। उसे तीन साल तक बड़ा भी करें। उन्होने कहा कि एक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ का दोहन करता है। लिहाजा प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन मेें कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लें। पर्यावरण संरक्षण के लिए यह अत्यंत आवश्यक है।

श्री गहलोत शनिवार सुबह रिडमलसर स्थित सागर तालाब किनारे ”वंदे गंगा” जल संरक्षण- जन अभियान कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होने उपस्थित जनों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री ने कहा कि एक भागीरथ वे थेे जो धरती पर गंगा लेकर आए। दूसरे भागीरथ हमारे मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा हैं जिन्होने वर्षा जल संरक्षण को लेकर ये अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि केवल एक पखवाड़े तक ही नहीं बल्कि पूरे साल हमें इस अभियान का हिस्सा बनकर जल संरक्षण करना है। प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान का हिस्सा बने और आगे बढाए।

Avinash Gehlot, Minister of Social Justice and Empowerment , Social, Justice, Empowerment
”वंदे गंगा” जल संरक्षण- जन अभियान कार्यक्रम

श्री गहलोत ने 21 जून को विश्व योग दिवस कार्यक्रम को लेकर कहा कि प्रत्येक व्यक्ति आधे से पौने घंटे तक प्रतिदिन योग करें। तभी वह मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहेगा। योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। साथ ही नशे के खिलाफ संकल्प लेने और परिवार को मजबूत करने का आह्वान किया। श्री गहलोत ने अहमदाबाद प्लेन हादसे की घटना को लेकर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने किस विषम परिस्थितियों में जल का संरक्षण किया। ये हम सब अच्छे से जानते हैं। नई पीढ़ी भी जल का संरक्षण करें। साथ ही कहा कि जिला कलेक्टर ने तालाब के 147 बीघा कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाकर सागर तालाब की इस धरोहर के संरक्षण में अहम योगदान दिया है। 40 करोड़ की लागत से कबीर वाटिका का कार्य भी यहां होगा।

Avinash Gehlot, Minister of Social Justice and Empowerment , Social, Justice, Empowerment
”वंदे गंगा” जल संरक्षण- जन अभियान कार्यक्रम

बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राजकुमार कस्वां ने कहा कि पानी का मोल ग्राम वासियों से ज्यादा कोई नहीं जानता। लिहाजा जल का संरक्षण हो, दुरुपयोग ना हो। रिडमलसर सरपंच रामदयाल गोदारा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीवन भर जल संरक्षण हेतु आग्रह किया। वाटरशैड के अतिरिक्त मुख्य अभियंता भूप सिंह ने अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत कुल 16 सौ गतिविधियां अब तक जिले भर में आयोजित की जा चुकी है। जिसमें करीब 3 लाख लोगों ने हिस्सा लिया।

इससे पूर्व सागर तालाब पर ही पीपल पूजन से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। तत्पश्चात अतिथियों ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम के आखिर में विकास अधिकारी बीकानेर शाजिया तबस्सुम ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अभियान के तहत जो लक्ष्य दिया गया है उसे सबके सहयोग से पूरा करेंगे।कार्यक्रम के आखिर में अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में मंच संचालन गोपाल जोशी ने किया।

Avinash Gehlot, Minister of Social Justice and Empowerment , Social, Justice, Empowerment
”वंदे गंगा” जल संरक्षण- जन अभियान कार्यक्रम

कार्यक्रम में खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, जिला परिषद सीईओ सोहनलाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता वाटरशैड भूप सिंह, बीकानेर प्रधान राजकुमार कस्वां, बीडीओ शाजिया तबस्सुम, विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, अभियान के जिला संयोजक गुमान सिंह राजपुरोहित, सुमन छाजेड़, महावीर रांका, सत्यप्रकाश आचार्य, रिडमलसर सरपंच रामदयाल गोदारा, अखिलेश प्रताप सिंह, श्याम सिंह हाडला, अशोक प्रजापत, जितेन्द्र राजवी,जेठमल नाहटा, सरिता नाहटा, अनुराधा आचार्य समेत स्काउट गाइड स्टूडेंट्स और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।