मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

बीकानेर-सूरतगढ रेलखण्ड तकनीकी कार्य के चलते कई ट्रेने हुई प्रभावित, देखें ट्रेने की सूची

On: June 13, 2025 5:43 PM
Follow Us:
Bikaner-Suratgarh, railway section, technical work, operation affected, Suratgarh, north-western railway, Bikaner division, chief public relations officer, Bikaner News in Hindi, Latest Bikaner News in Hindi, Bikaner Hindi Samachar, रेलखंड, तकनीकी कार्य, संचालन प्रभावित, उत्तर-पश्चिम रेलवे, Technical Work
---Advertisement---

रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/रीशड्यूल/रेगुलेट रहेगी

बीकानेर। बीकानेर मण्डल पर बीकानेर-सूरतगढ रेलखंड के मध्य दुलमेरा स्टेशन पर तकनीकी कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

बीकानेर मण्डल पर बीकानेर-सूरतगढ रेलखंड पर कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 54702, लालगढ-अबोहर रेलसेवा 09.08.25 व 10.08.25 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ रेलसेवा 03.08.25 से 10.08.25 तक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर रेलसेवा 03.08.25 से 10.08.25 तक रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या 14722,अबोहर-जोधपुर रेलसेवा 09.08.25 व 10.08.25 को अबोहर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अबोहर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर रेल सेवा जो 30.07.25, 02.08.25 से 09.08.25 तक दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह सूरतगढ तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सूरतगढ-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12456, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा 31.07.25, 03.08.25 से 10.08.25 तक बीकानेर के स्थान पर सूरतगढ से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-सूरतगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा 06.08.25 से 08.08.25 तक ऋषिकेश से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या 22981, कोटा-श्रीगंगानगर रेलसेवा 02.08.25 को कोटा से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now