झुंझुनूं में 13 साल से फरार ठगी के आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार, 33 हजार लोगों से 22 करोड़ की ठगी का आरोप

झुंझुनूं। राजस्थान पुलिस ने 13 साल से फरार चल रहे एक बड़े चिटफंड ठगी मामले के आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्रीराम सैनी और नीना सैनी के रूप में हुई है। दोनों पति-पत्नी पर देशभर में 33 हजार से अधिक लोगों को 22 करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप है।

⚖️ ठगी का पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, आरोपी दंपती ने चिटफंड कंपनी के माध्यम से निवेश पर अधिक ब्याज और रिटर्न देने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपए जुटाए। बाद में कंपनी बंद कर दोनों फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ दोसा, बांदीकुई और झुंझुनूं समेत कई जिलों में ठगी के प्रकरण दर्ज हैं।

🚨 कई जिलों में जारी थे वारंट

दोनों के खिलाफ कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी किए थे। पुलिस ने महिला आरोपी नीना सैनी को जयपुर महिला जेल और श्रीराम सैनी को बांदीकुई जेल से गिरफ्तार किया है। दोनों को अब झुंझुनूं पुलिस ने रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।

📌 पुलिस ने कहा

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी दंपती राजस्थान के विभिन्न जिलों में ठगी के कई मामलों में वांछित थे। उनकी गिरफ्तारी से अब हजारों पीड़ित निवेशकों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।

Leave a Comment