जोधपुर। शहर में नकली सोना देकर ठगी करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरदारपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में ज्वैलरी शॉप के एक कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने 500 ग्राम नकली सोने का बिस्कुट देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने एक ज्वैलरी व्यवसायी को भरोसे में लेकर सोने का बिस्कुट बेचने का सौदा किया था। सौदे के बाद जब बिस्कुट की जांच की गई तो वह नकली निकला।
पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है और यह भी जांच कर रही है कि इस ठगी में और कोई व्यक्ति शामिल था या नहीं। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 316(2) और 318(4) में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरदारपुरा थाना अधिकारी ने बताया कि मामला गंभीर प्रकृति का है। ठगी की राशि और नकली सोने के स्रोत का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।