मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

Kharmas 2023 : सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ होगा खरमास शुरू, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

On: March 15, 2023 3:10 PM
Follow Us:
Horoscope, Kharmas Date and Upay , Surya Gochar , Surya Rashi Parivartan , Astrology,Kharmas,Kharmas 2023,kharmas date,kharmas time,kharmas shubh muhurat,kab shuru ho rhe hain kharmas,kharmas in march,things to avoid in kharmas,things to do in kharmas,kharmas upay,kharmas upay in hindi,खरमास,खरमास 2023,खरमास के उपाय,खरमास कब है,खरमास में कौनसे काम नहीं करने चाहिए,खरमास में ना करने वाले काम,
---Advertisement---

Kharmas 2023 : — सूर्य कुम्भ से मीन राशि में (15 मार्च से 14 अप्रैल)
— खरमास होगा प्रारम्भ, मांगलिक कार्यों पर लगेगा विराम
— वृषभ, मिथुन, तुला एवं मकर राशि वालों का होगा भाग्योदय

— ज्योतिषविद् विमल जैन

भारतीय ज्योतिष में सूर्यग्रह का नवग्रहों में प्रमुख स्थान है। ज्योतिष की गणना के अनुसार मेष राशि से मीन राशि तक सूर्यग्रह प्रत्येक मास राशि बदलते हैं। जिसका व्यापक प्रभाव पूरे विश्व में देखने को मिलता है। सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ 15 मार्च, बुधवार से खरमास प्रारम्भ हो जाएगा। वर्ष में दो बार खरमास की स्थिति बनती है। प्रथम जब सूर्यग्रह वश्चिक से धनु राशि में आते हैं, द्वितीय जब कुम्भ राशि से मीन राशि में प्रवेश करते हैं।

खरमास की अवधि में मांगलिक कृत्यों पर विराम लग जाता है जबकि धार्मिक कृत्य विधि-विधानपूर्वक यथावत् होते रहते हैं। मांगलिक कृत्यों में विवाह, गृह प्रवेश, गृह निर्माण, नव प्रतिष्ठान या व्यवसाय, वधू प्रवेश, मुण्डन, उपनयन संस्कार, देव प्रतिमा प्रतिष्ठा, नव-निर्माण आदि ये सभी कार्य खरमास की समाप्ति तक स्थगित रहते हैं।

Rashi Parivartan in Kharmas 2023 : सूर्यग्रह कुम्भ से मीन राशि में

सूर्यग्रह कुम्भ से मीन राशि में 15 मार्च, बुधवार को प्रात: 6 बजकर 34 मिनट पर प्रवेश करेंगे, जो कि 14 अप्रैल, शुक्रवार को दिन में 2 बजकर 57 मिनट तक मीन राशि में रहेंगे। 15 मार्च, बुधवार को प्रात: 7 बजकर 34 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र तथा दिन में 12 बजकर 52 मिनट तक सिद्धियोग रहेगा। मीन राशि में सूर्य के प्रवेश से मीन संक्रान्ति का पुण्यकाल सूर्योदय से दिन में 12 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। इसी अवधि में स्नान-दान-जप करके पुण्य लाभ प्राप्त करना चाहिए।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Rashi Parivartan Effect : राशि परिवर्तन से होंगे बड़े बदलाव

ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि मीन संक्रान्ति के प्रारम्भ में इस दिन चन्द्रमा-वृश्चिक राशि में, सूर्य व गुरु-मीन राशि में, मंगल-मिथुन राशि में, बुध व शनि-कुम्भ राशि में, शुक्र व राहु-मेष राशि में तथा केतु-तुला राशि में विराजमान रहेंगे। ग्रहयोगों के फलस्वरूप विविध पक्षों में अनेकानेक अकल्पित व अनहोनी घटनाओं से जनमानस को रूबरू होना पड़ेगा।

सम्पूर्ण विश्व में नवीन राजनीतिक समीकरण बनने को होंगे, जिनमें आर्थिक और विदेश नीति प्रभावित होगी। आर्थिक पक्ष में भी ठोस कदम उठेंगे। शेयर, वायदा व धातु बाजार में विशेष हलचल देखने को मिलेगी। दैविक आपदाएँ, जल-थल वायुयान दुर्घटनाओं का प्रकोप तथा कहीं-कहीं पर आगजनी के घटना की आशंका रहेगी।

विशेष मुद्दे को लेकर जन आन्दोलन भी मुखर होगा। कई देशों में सत्ता परिवर्तन व पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति रहेगी। कहीं-कहीं पर छत्रभंग, मंत्रीमण्डल में परिवर्तन आदि का भी योग बना रहेगा। मौसम में भी अकल्पित परिवर्तन तथा आँधी-तूफान व वर्षा से भूस्खलन की आशंका भी बनी रहेगी। धार्मिक पक्ष को लेकर जागरूकता बढ़ेगी। प्राकृतिक व दैविक आपदाओं को भी नकारा नहीं जा सकता। आर्थिक व राजनैतिक घोटाले भी सत्तापक्ष व विपक्ष के लिए भारी पड़ेंगे।

ज्योर्तिवद् विमल जैन ने बताया कि इससे द्वादश राशियाँ भी प्रभावित होंगी।

यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे

Kharmas 2023 : Rashi Parivartan : राशि परिवर्तन से राशि इस तरह से होगी प्रभावित

मेष—भौतिक सुख सुविधा में कमी। व्यय की अधिकता। प्रतिष्ठा पर आघात। ग्रहस्थिति भाग्य के विपरीत। व्यापार में हानि।
वृषभ—लाभ का सुयोग। व्यक्तिगत परेशानी कम। धन संचय की ओर प्रवृत्ति। जनकल्याण की ओर रुचि। आत्मीयजनों से मधुरता।
मिथुन—योजना सफल। नवसम्पर्क लाभदायक। धनागम का सुअसवर। लाभार्जन का सुयोग। शत्रु परास्त। आरोग्य सुख की प्राप्ति।
कर्क—ग्रहस्थिति प्रतिकूल। विरोधी प्रभावी। पुरुषार्थ में अरुचि। आर्थिक पक्ष से कष्ट। अपयश की आशंका।
सिंह—कार्यसिद्धि में निराशा। स्वास्थ्य शिथिल। वाद-विवाद की सम्भावना। विश्वासघात की आशंका। वाहन से चोट चपेटा।
कन्या—संकल्प-विकल्प की स्थिति। दाम्पत्य जीवन में कटुता। विचारों में उग्रता। महत्वपूर्ण उपलब्धि में विलम्ब। प्रतिष्ठा पर आघात।
तुला—भाग्योदय के नवीन आयाम। कठिनाइयों में कमी। सुसंदेश की प्राप्ति से हर्ष। नवसम्पर्क लाभदायक। यात्रा में सफलता।
वृश्चिक—व्यावसायिक प्रगति में अड़चनें। स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता। शत्रु प्रभावी। सन्तानपक्ष से कष्ट। मानसिक अशान्ति।
धनु—आरोग्य सुख में व्यतिक्रम। प्रियजनों से मतभेद। व्यवहार में लापरवाही हानिकारक। वैचारिक स्थिरता का अभाव।
मकर—ग्रहस्थिति भाग्य के पक्ष में। नवयोजना में सफलता। उपहार या सम्मान का लाभ। राजकीय पक्ष से अनुकूलता। यात्रा सार्थक।
कुम्भ—अभिलाषा की पूर्ति में बाधा। समय आशा के विपरीत। मित्रों-परिजनों से कटुता। आर्थिक लेन-देन में जोखिम से हानि।
मीन—सफलता में बाधा। बौद्धिक क्षमता में कमी। क्रोध की अधिकता। उन्नति में व्यवधान। वैवाहिक जीवन में कटुता।

यह भी पढ़ें : तिलक लगाने से मिलती है सफलता, राहु-केतु और शनि के अशुभ प्रभाव को करता है कम

जिन व्यक्तियों को सूर्यग्रह का शुभफल प्राप्त न हो रहा हो या जिन्हें शनिग्रह की अढ़ैया सा साढ़ेसाती का कुप्रभाव मिल रहा हो, उन्हें अपने हर कार्यों में सजगता बरतनी चाहिए साथ ही जोखिम के कार्यों से बचकर रहना चाहिए।

Surya Grah Upay : सूर्यग्रह को ऐसे करें अनुकूल

सूर्यग्रह की प्रसन्नता के लिए अपने आराध्य देवी-देवता की आराधना के साथ सूर्यग्रह की भी अर्चना नियमित रूप से करनी चाहिए। प्रात:काल स्नान, ध्यान के पश्चात् सूर्य भगवान को ताम्रपात्र में रोली, अक्षत, लाल फूल एवं गुड़ डालकर पूर्वाभिमुख होकर अर्ध्य अर्पित करना चाहिए। साथ ही सूर्यमन्त्र का जप, श्रीआदित्यहृदय स्तोत्र, श्रीआदित्यकवच, श्रीसूर्यसहस्रनाम आदि का पाठ भी करना चाहिए।

रविवार के दिन मध्याह्न के समय संकल्प लेकर व्रत या उपवास रखकर सूर्यग्रह से सम्बन्धित लाल रंग की वस्तुएँ जैसे—लाल वस्त्र, गेहूँ, गुड़, ताँबा, लाल फूल, चन्दन आदि विविध वस्तुएँ नगद दक्षिणा सहित ब्राह्मण को संकल्प के साथ देना चाहिए। व्रत या उपवास न करने की स्थिति में दिन में 12 बजे से 3 बजे के मध्य बिना नमक का फलाहार करना चाहिए।

(हस्तरेखा विषेशज्ञ, रत्न-परामर्शदाता, फलित अंक ज्योतिषी एवं वास्तुविद्, एस.2/1-76 ए, द्वितीय तल, वरदान भवन, टैगोर टाउन एक्सटेंशन, भोजूबीर, वाराणसी -221002)

यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Tags : Horoscope, Kharmas,  Surya Rashi Parivartan,

Vimal jain

श्री विमल जैन पिछले कई वर्षों से फलित अंक ज्योतिष, हस्तरेखा विज्ञान और वास्तुशास्त्र के क्षेत्र में शोध, अध्ययन और लेखन कर रहे हैं। भारतीय ज्योतिष पर उनकी गहरी पकड़, सरल भाषा में व्याख्या और व्यवहारिक समाधान देने की विशेषज्ञता ने उन्हें देशभर के पाठकों के बीच लोकप्रिय बनाया है।वे विभिन्न पत्र–पत्रिकाओं और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए नियमित रूप से लिखते रहे हैं। वर्तमान में वे Hello Rajasthan के लिए भी ज्योतिष, हस्तरेखा और वास्तु विषयों पर अपनी विशेषज्ञ सामग्री प्रदान कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now