राजस्‍थान में 19 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन, यहां जाने क्या रहेगा बंद और कहां मिलेगी छूट

जयपुर। राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने कोरोना वायरस (Corona Virus)के संक्रमण के तेज रफतार को देखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए 19 अप्रेल सुबह 5 बजे से 3 मई 2021 तक पूरे राज्य में जन अनुशासन पखवाड़ा (Jan Anusashan Week) मनाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के उद्देश्य से संपूर्ण प्रदेश में 19 अप्रेल से 3 मई की प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकारी कार्यालय, बाजार, मॉल्स तथा कार्यस्थल बंद रहेंगे। लेकिन श्रमिकों के रोजगार से जुड़ी गतिविधियां जैसी फैक्ट्री तथा निर्माण कार्य पर रोक नहीं होगी। साथ ही ठेला एवं फेरी लगाकर जीवनयापन करने वाले लोगों को जीविकोपार्जन की छूट दी जाएगी।

श्री गहलोत की अध्यक्षता में रविवार देर रात तक मुख्यमंत्री निवास (CM House) पर चली उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, एवं कार्यस्थलों आदि में सामान्य गतिविधियां जारी रहने से भीड़भाड़ के चलते कोरोना संक्रमण (Corona)अधिक बढ़ रहा है। इसे नियंत्रित करने के लिए सोमवार 19 अप्रेल से शुरू जन अनुशासन पखवाड़े (Jan anushasan pakhwada) में प्रदेशभर में सभी कार्यस्थल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रखे जाएं। साथ ही इस दौरान जन सामान्य की सुविधा एवं आवश्यक सेवाओं तथा वस्तुओं की निरंतर उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए कुछ गतिविधियां प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगी।

मुख्यमंत्री(CM) ने कहा कि कोविड (Covid) के प्रसार को रोकने में मास्क पहनना एक आवश्यक निवारक उपाय है। इसको कड़ाई से लागू करने के लिए सार्वजनिक स्थानों और कार्य स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

गृह विभाग द्वारा जन अनुशासन पखवाड़े (Jan Anusashan Week) के संबंध में जारी आदेश के अनुसार निम्न पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होंगे :-
  •  जिला प्रशासन, गृह, वित्त, पुलिस, जेल, होमगार्ड, कन्ट्रोल रूम एवं वॉर रूम, नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं सार्वजनिक परिवहन, आपदा प्रबंधन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास, विद्युत, पेयजल, स्वच्छता, टेलीफोन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा से जुड़े कार्मिक इत्यादि।
  •  केन्द्र सरकार की आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालय एवं संस्थान अनुमत।
  •  उपरोक्त के अलावा समस्त कार्यालय बंद रहेंगे।
  •  बस स्टैण्ड,(Bus Stand) रेल्वे, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट से आने/जाने वाले व्यक्तियों को यात्रा टिकट दिखाने पर आवागमन की अनुमति होगी। राज्य में आने वाले यात्रियों को यात्रा शुरू करने के पिछले 72 घंटे के अंदर करवाई आरटी-पीसीआर टेस्ट (RTPCR REPORT) रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगी।
  •  गर्भवती महिलाओं और रोगियों को चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य सेवाओं (Health Service) के परामर्श हेतु।
  •  निजी चिकित्सालय, लैब एवं उनसे सम्बन्धित कार्मिक (उपयुक्त पहचान-पत्र के साथ) जैसे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल एवं अन्य चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं।
  •  खाद्य पदार्थ एवं किराने का सामान, मण्डियां, फल एवं सब्जियां, डेयरी एवं दूध, पशुचारे से सम्बन्धित खुदरा/थोक दुकानें सायं 5 बजे तक अनुमत होंगी एवं जहां तक संभव हो इनके द्वारा होम डिलीवरी की व्यवस्था की जायेगी।
  •  सब्जियां एवं फलों को ठेले/साइकिल रिक्शा/ऑटो रिक्शा/मोबाइल वैन द्वारा सायं 7 बजे तक बेचा जा सकेगा।
  •  अन्तर्राज्यीय एवं राज्य के अन्दर माल परिवहन करने वाले भार वाहनों के आवागमन, माल के लोडिंग एवं अनलोडिंग तथा उक्त कार्य हेतु नियोजित व्यक्ति। राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों (National highway)पर संचालित ढाबे एवं वाहन रिपेयर की दुकानें अनुमत होंगी।
  •  वर्तमान में रबी की फसलों की आवक मण्डियों मे हो रही है तथा समर्थन मूल्य पर फसलों को क्रय किया जा रहा है। यह कार्यवाही भी अनुमत होगी। अतः ऐसे केन्द्रों पर भी कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना सुनिश्चित की जावेगी किन्तु कृषकों का मण्डी पहुंचने एवं वापस जाने के अतिरिक्त मण्डी परिसर से बाहर आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा, साथ ही कृषकों (Farmers) को मण्डी जाते समय अपने माल का सत्यापन एवं वापस जाते समय बिक्री की रसीद/बिल का सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा।
  •  राशन की दुकानें बिना किसी अवकाश के खुली रहेंगी।
  •  45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को जिन्होंने टीकाकरण के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करवा रखा है, को टीकाकरण हेतु टीकाकरण स्थल पर जाने की अनुमति होगी किन्तु साथ में रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज एवं अपना आई.डी. कार्ड साथ में रखना अनिवार्य होगा।
  •  समाचार पत्र (News Paper)वितरण हेतु सुबह 4 बजे से 8 बजे तक छूट होगी।
  •  इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रिन्ट मीडिया के कार्मिकों (Media) को परिचय पत्र के साथ आने-जाने की अनुमति होगी।
  •  विवाह समारोह एवं अंतिम संस्कार से सम्बन्धित गतिविधियां दिनांक 14.04.2021 में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अनुमत होंगी।
  •  पूर्व में निर्धारित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र दिखाने पर परीक्षा केन्द्र पर आवागमन की अनुमति होगी।
  •  फार्मास्यूटिकल्स, (Medical)दवा एवं चिकित्सा उपकरणों से सम्बन्धित दुकानें। ऽ दूरसंचार, इंटरनेट सेवाएं, डाक सेवाएं, कुरियर सुविधा, प्रसारण एवं केबल सेवाएं, आईटी एवं आईटी संबंधित सेवाएं।
  •  बैंकिंग सेवाओं हेतु बैंक,(Banking Service)  एटीएम एवं बीमा कार्यालय।
  •  सेबी/स्टॉक से सम्बन्धित व्यक्ति।
  •  भोजन सामग्री, फार्मास्यूटिकल्स, चिकित्सकीय उपकरण आदि सभी आवश्यक वस्तुओं का ई-कॉमर्स के माध्यम से वितरण।
  •  प्रोसेस्ड फूड/मिठाई व मिष्ठान/रेस्टोरेन्ट्स द्वारा होम डिलीवरी रात्रि 8ः00 बजे तक अनुमत होगी।
  •  इंदिरा रसोई में भोजन बनाने एवं उसके वितरण का कार्य रात्रि 8 बजे तक कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) के अनुसार अनुमत होगा।
  •  मनरेगा (MNGREA) एवं ग्रामीण विकास योजनाओं से जुड़े श्रमिक।
  •  एलपीजी, पेट्रोल पम्प, (Petrol Pump)सीएनजी, पेट्रोलियम एवं गैस से संबंधित खुदरा/थोक आउटलेट की सेवाएं रात्रि 8 बजे तक अनुमत होंगी।
  •  कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग सेवाएं।
  •  निजी सुरक्षा सेवाएं।
  •  समस्त उद्योग एवं निर्माण से सम्बन्धित इकाइयों में कार्य करने की अनुमति होगी जिससे कि श्रमिक वर्ग का पलायन रोका जा सके। सम्बन्धित इकाई द्वारा अपने श्रमिकों को अधिकृत व्यक्ति द्वारा पहचान-पत्र जारी किया जाये जिससे कि आवागमन में सुविधा हो। संस्थान को अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर एवं विवरण जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।
  •  जिला कलक्टर (Collector) एवं जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस आयुक्त द्वारा स्थानीय आवश्यकता के अनुसार प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं एवं लगाये गये प्रतिबंधों में शिथिलता प्रदान की जा सकती है।Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Jan Anusashan Week, Rajasthan imposes Covid-19 curfew, Rajasthan Corona Virus, Ashok gehlot,Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Jan Anusashan Week, Rajasthan imposes Covid-19 curfew, Rajasthan Corona Virus, Ashok gehlot,Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Jan Anusashan Week, Rajasthan imposes Covid-19 curfew, Rajasthan Corona Virus, Ashok gehlot,Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Jan Anusashan Week, Rajasthan imposes Covid-19 curfew, Rajasthan Corona Virus, Ashok gehlot,Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Jan Anusashan Week, Rajasthan imposes Covid-19 curfew, Rajasthan Corona Virus, Ashok gehlot,Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Jan Anusashan Week, Rajasthan imposes Covid-19 curfew, Rajasthan Corona Virus, Ashok gehlot,
More News: Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Jan anushasan Week, Rajasthan imposes Covid-19 curfew, Rajasthan Corona Virus, Ashok gehlot,  Jan anushasan, Jan anushasan Rajasthan, Rajasthan Curfew Details, Curfew main kya bnd rhega, Jan anushasan Week 19 April to 3rd May 2021 ,curfew in rajasthan, Ashok Gehlot, cabinet meeting, corona virus, lockdown in Rajasthan, lockdown Rajasthan, Weekend curfew in Rajasthan, Weekend curfew in jaipur, Curfew, Corona virus India, virus protection, coronavirus latest news, coronavirus in india, corona virus update, corona virus in jaipur,

Leave a Comment