मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

जयपुर से ग्रीन फिट मैराथन में 5 हजार से अधिक रनर्स ने दिया फिट रहने का संदेश

On: September 28, 2025 5:28 PM
Follow Us:
Green Fit Marathon in Jaipur
---Advertisement---

जयपुर। जीतने की चाह और एक दूसरे से ज्यादा फिट दिखने की होड़ के साथ 5000 से अधिक लोगों ने हेल्दी हार्ट और एन्वॉयरमेंट प्रोटेक्शन सन्देश के साथ मोशन ब्रेन्स की और से आयोजित दूसरी ग्रीन फिट मैराथन में उत्साह के साथ कदमताल की। डिप्टी सीएम, दिया कुमारी ने विद्याधर नगर स्थित सन एंड मून कॉम्प्लेक्स से ग्रीन फिट मैराथन के 3 किलोमीटर फन रन मैराथन का फ्लैग ऑफ किया।

डिप्टी सीएम, दिया कुमारी ने इस अवसर पर फिट इंडिया अभियान और स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्वस्थ तन से स्वस्थ मन और अपने चारों ओर स्वच्छता रख कर एन्वॉयरमेंट प्रोटेक्शन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य और ग्रीन एन्वॉयरमेंट के लिए हम सभी को तेज गति से चलना, दौड़ना और व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।

उन्होंने मोशन ब्रेन्स के इस आयोजन को महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर बॉलीवुड सिंगर, रविंद्र उपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों को अपने लाइव म्यूजिक परफॉरमेंस से मोटीवेट किया।

इससे पहले सुबह करीब 3 बजे से ही लोग सन एंड मून कॉम्प्लेक्स पर जुटना शुरू हुए। 5. 30 बजे पहली मैराथन में हजारों लोगों ने लगाई दौड़। ढोल नंगाड़ों और अपनों के मोटिवेशन के बीच युवाओं में फिटनेस के लिए क्रेज नजर आया। रविवार तड़के हजारों की संख्या में लोगों ने एकत्र होकर मैराथन को सफल बनाया। बढ़ते कदमों का उत्साह देख सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले लोग भी मैराथन के धावकों की हौसला अफजाई करते नजर आए। अल सुबह जयपुर से शुरू हुई मैराथन में लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था

। ग्रीन फिट मैराथन में 7 साल के हृदय सैनी और 69 वर्ष के अजय आहूजा जैसे बुजुर्ग ने दौड़ लगाकर अपने हम उम्र नौजवानों को फिटनेस और खुश रहने का मंत्र दिया। आपको बता दें मैराथन में 10 और 5 किलोमीटर टाइम्ड रन तथा 3 किलोमीटर फन रन का आयोजन किया गया था। जिसमें टाइम्ड रन के विनर्स को 50,000 रुपए की इनामी राशि दी गई।

इस मैराथन के नतीजे इस प्रकार रहे – 10 किमी पुरुष वर्ग में पहला पुरस्कार ₹7,100 का बिब नंबर 6235, दूसरा ₹5,100 का पुरस्कार बिब नंबर 6334 – गुलशन और तीसरा ₹2,100 का पुरस्कार बिब नंबर 6177 – योगेश को मिला वही महिला कैटेगरी में पहला पुरस्कार ₹7,100 का बिब नंबर 6024 – उजाला को, दूसरा ₹5,100 का पुरस्कार बिब नंबर 6252 और तीसरा ₹2,100 पुरस्कार बिब नंबर 6246 नेहा को प्राप्त हुआ। 5 किमी पुरुष कैटेगरी में पहला पुरस्कार ₹5,100 का बिब नंबर 5425 को, दूसरा ₹2,100 का पुरस्कार बिब नंबर 5337 कृष्णा को और तीसरा ₹1,100 का पुरस्कार बिब नंबर 5147 अरविन्द तिवारी को मिला।

वहीं महिला कैटेगरी में पहला पुरस्कार ₹5,100 का बिब नंबर 5427 को दूसरा ₹2,100 का बिब नंबर 5443 – प्रिय पल को और तीसरा ₹1,100 का सीमा बुनकर को प्राप्त हुआ।

इसके अलावा प्रेसिडेंट, जयपुर व्यापार महासंघ, सुभाष गोयल, खंडेलवाल हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉ.संजय खंडेलवाल, एडिशनल कमिश्नर (साउथ) योगेश दाधीच, रीजनल हेड – केयर इंश्योरेंस, प्रेम पटवा और नितिन हुरकट, जी सी एल ड्रीम्स से रवि सिंघल, फोमिको मैट्रेस से रवि परसरामपुरिया सहित कई गणमान्य लोग इस मैराथन में उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now