📰 फलौदी सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा दुख, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि

नई दिल्ली/फलौदी, 3 नवंबर। जस्थान के फलौदी जिले में रविवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है –

“फलौदी, राजस्थान में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

💰 पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा

प्रधानमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से ₹2 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को ₹50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा –

“फलौदी सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को पीएम राहत कोष से ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता देने को मंजूरी दी है।”

रविवार देर शाम राजस्थान के फलौदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में भारतमाला हाईवे पर हनुमान सागर के पास एक टेम्पो ट्रैवलर खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिससे 10 महिलाएं, 4 बच्चे और एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
ये सभी लोग कोलायत कपिल मुनि आश्रम में कार्तिक स्नान कर जोधपुर लौट रहे थे। हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं जिन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया।

Leave a Comment