जयपुर । 14 अक्टूबर 2025
उत्तर रेलवे के दिल्ली शाहदरा–साहिबाबाद रेलखंड पर होने वाले तकनीकी कार्य के चलते 22 और 23 नवंबर को ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की 10 प्रमुख ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच अवश्य कर लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
🚆 इन 8 ट्रेनों का रूट बदला गया
22 नवंबर को निम्नलिखित ट्रेनें दिल्ली कैंट–नई दिल्ली–तिलक ब्रिज–साहिबाबाद होकर चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का दिल्ली और दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
- दौराई–टनकपुर एक्सप्रेस
- साबरमती–योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
- लालगढ़–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
- बाड़मेर–हावड़ा एक्सप्रेस
- काठगोदाम–जैसलमेर एक्सप्रेस
- प्रयागराज–भिवानी एक्सप्रेस
- वाराणसी–साबरमती एक्सप्रेस
- कामाख्या–जोधपुर एक्सप्रेस
🕐 दो ट्रेनें रहेंगी देरी से या नियंत्रित
- जम्मू तवी–बाड़मेर ट्रेन
➤ 22 नवंबर को जम्मू तवी स्टेशन से 1 घंटे की देरी से रवाना होगी। - बरेली–भुज ट्रेन
➤ 23 नवंबर को रवाना होने के बाद साहिबाबाद स्टेशन पर 10 मिनट तक रेगुलेट रहेगी।
🛑 अमृतसर-अजमेर ट्रेन कल बदले हुए मार्ग से चलेगी
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सनेहवाल–अमृतसर रेलखंड पर तकनीकी कार्य के कारण
14 अक्टूबर (मंगलवार) को अमृतसर–अजमेर ट्रेन का संचालन बदले हुए मार्ग से होगा।
🚩 नया मार्ग: जलंधर सिटी → कपूरथला → लोहियां खास → फिरोजपुर
🚫 नहीं रुकेगी इन स्टेशनों पर: फगवाड़ा, लुधियाना, जगराओं, मोगा और तलवंडी
🚉 निम्बाहेड़ा स्टेशन पर बढ़ाई गई ठहराव अवधि
रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनों के निम्बाहेड़ा स्टेशन पर ठहराव की अवधि में विस्तार किया है।
अब निम्नलिखित ट्रेनें 2-2 मिनट का ठहराव करेंगी:
- हैदराबाद–जयपुर एक्सप्रेस
- हैदराबाद–हिसार एक्सप्रेस
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है।
📢 रेलवे की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन का समय और मार्ग Railway Enquiry Portal (NTES) या 139 हेल्पलाइन पर जांच लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
