भरतपुर में किसान पिता ने बेटी की इच्छा पर हेलीकॉप्टर से कराई विदाई

भरतपुर। अक्सर आपने देखा होगा कि विवाह समारोह में वर पक्ष को ही घोड़ी, दूल्हे और हेलीकाप्टर से आते देखा हेागा, लेकिन भरतपुर क्षेत्र में एक किसान (Bharatpur farmers) ने अपनी बेटी की चाहत के अनुरुप उसकी विदाई हेलीकाप्टर से कराई। इस विवाह समारोह की चर्चा पूरे इलाके में है। संभवतया इस तरह की यह पहली शादी है।

ऐसे हुई बेटी की विदाई

भरतपुर के छतरपुर निवासी एक किसान ने अपनी बेटी की इच्छा के अनुसार हेलीकॉप्टर में बेटी की विदाई कराई तो पूरे गांव के लोग अचंभित रह गए।

मौके पर वधू पक्ष की और से बताया गया कि दौलत सिंह फौजदार पेशे से किसान है। उनकी बेटी वर्षा ने पिता से कहा कि मेरी शादी ऐसे घर में करना जो मेरी शादी में हेलीकॉप्टर से लेकर जाए। इस पर अपनी लड़की की इच्छा पर दौलत ने बेटी की शादी की बात वरीगमा गांव के नरेंद्र सिंह के साथ तय कर दी। दौलत ने वर पक्ष से अपनी लड़की की इच्छा बताई। वर पक्ष ने लड़की के सपने को साकार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से विदाई करने के लिए हां भर ली। जिस पर वह हेलीकॉप्टर से ही अपने पीहर से विदा हुई।

इस अनोखी शादी की चर्चा चारों और है।

Leave a Comment