बीकानेर: केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़कों का किया शिलान्यास

बीकानेर। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjunram Meghwal) विभिन्न गांवों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना(Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana) के तहत बनी नवनिर्मित सड़कों का शिलान्यास किया। केन्द्रीय मंत्री ने देशनोक के जांगलू और भामटसर से जेगला वाया मान्याणा, मोरखाणा में भामटसर से काकडा वाया सुरपुरा, सिंजगुरू, मोरखाणा, सिंधु, बेरासर सड़क, उड़सर केम्प से मैनसर, बापेउ-कल्याणसर-राणासर रोड़, बाडेला-बरंजांगसर-जाखासर की सड़कों का शिलान्यास किया।Bikaner

393771 whatsapp image 2021 01 24 at 60248 pm2

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा बाडेला में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सी.एस.आर. फण्ड द्वारा बनाये गये नवनिर्मित कक्षा कक्ष का भी शिलान्यास किया ।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान कार्यक्रम में नोखा विधायक बिहारीलाल विशनोई, श्रीडूंगरगढ विधायक गिरधरी लाल महिया, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पांचू प्रधान मैना देवी, भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, नोखा प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम तर्ड, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी डी.पी.सोनी, महावीर सिंह चारण, डाॅ. बेगाराम बाना, सरपंचगण एवं बडी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment