अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया ने घांघू के युवाओं को दिए सफलता के टिप्स, कहा- प्लान बनाकर उस पर समुचित काम करें युवा

चूरू। दो बार के पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अंतरराष्ट्रीय जेवलिन थ्रोअर (Paralympic javelin thrower)देवेंद्र झाझड़िया (Devendra Jhajaria)ने बुधवार को गांव घांघू के युवाओं के साथ अपने संघर्ष व सफलता के अनुभव साझा किए और उन्हें सफलता के लिए जरूरी टिप्स दिए।

गांव के शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राउमावि खेल मैदान पर खेल एवं विभिन्न भर्तियों की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच पहुंचे देवेंद्र झाझड़िया ने कहा कि इस अंचल के ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं में अपार खेल संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र के युवा अनेक ओलंपिक पदक लाने में सक्षम हैं, यदि वे अपना लक्ष्य तय कर एकाग्रता के साथ समर्पित ढंग से प्रयास करें। उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि अपने भीतर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित करें और अपना-अपना प्लान बनाकर उस पर समुचित ढंग से काम करें। वर्क आउट के साथ-साथ सप्ताह में एक दिन का पूरा आराम तथा एक दिन का एक्टिव रेस्ट करें। दौड़ने जैसी गतिविधियां सभी खेलों के लिए उपयोगी हैं।

317800 005

उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। खेलों से जुड़ा व्यक्ति सदैव स्वस्थ रहता है, इसमें रोजगार की विपुल संभावनाएं तो हैं ही, शोहरत भी खूब मिलती है। छोटी सी उम्र में आपको देश-दुनिया में सब जानने लगते हैं।

इस मौके पर उन्होंने युवाओं के साथ संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं पर चर्चा की।

317801 004

इस दौरान लेफ्टिनेंट युनुस अली, एथलीट हरफूल सिंह रेवाड़, महावीर नेहरा, परमेश्वर लाल दर्जी, शारीरिक शिक्षक सफी मोहम्मद, रामसिंह सिहाग, विजय सिंह भांभू, विनित रेवाड़, संजय कुमार दर्जी, अजय जांगिड़, बीरबल नोखवाल, मोहम्मद रईस, जावेद मोहम्मद, आजाद सिंह, विनोद मेघवाल, इरफान खान, जयप्रकाश नैण, योगेश जांगिड़, अंकित बरड़, रामकिशन, सुनील प्रजापत, आदिल, इरफान, नवरत्न दर्जी, रवींद्र, विपिन रेवाड़, अजय सिहाग सहित बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद थे।

Leave a Comment