सालासर बालाजी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 5 नंवबर से खुलेगा

चुरु। जिले के सालासर स्थित बालाजी मंदिर(Salasar Balaji Temple) के दशनार्थ आने वाले भक्तों के लिए 5 नंवबर 2020 को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद दर्शन हो सकेंगे। इसकी जानकारी जिल प्रशासन ने दी है।

मांगीलाल पुजारी ने बताया कि हनुमान सेवा समिति की और से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एप्प लॉन्च किया जायेगा। इसके बाद भक्तजन दर्शन कर सकेंगे।

315563 whatsapp image 2020 11 02 at 73223 pm

कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन व मंदिर समिति की सहमति से पिछले सात माह से मंदिर के कपाट बंद थे। जिला कलैक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ मंदिर के पुजारी परिवार व अन्य सदस्यों के साथ बैठकर कर यह निर्णय किया गया है। 

Leave a Comment