बीकानेर : लूणकरनसर में आब्जर्वर कटारिया ने किया बूथों का निरीक्षण

लूणकरणसर। भारत निर्वाचन आयोग (Election commission of india) के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिले में स्थापित समस्त मतदाता केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे है। शिविर का विधानसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर और सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी ने निरीक्षण किया।

350176 img 20201206 wa0005

इस दौरान बूथ लेवल पर अधिकारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणकरणसर में बीएलओ से जानकारी लेते हुए, कनिष्ठ कटारिया आईएएस विधानसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर और सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी लूणकरणसर नायब तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, मौके पर बीएलओ को निर्देश देते हुए बूथ संख्या 64 से 66, 72 से 81, 84 से 95 बूथ का कुल 25 बूथ का निरीक्षण कर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के नाम जुड़वाने एवं नाम का शुद्धीकरण के निर्देश दिए व कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली।

ग्राम कालू एवं ग्राम गारबदेसर मे बूथों के निरक्षण के साथ साथ ग्रामीणों को कोविड- 19 के अंतर्गत नो मास्क-नो एंट्री की पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

Leave a Comment