राजस्थान में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल

बीकानेर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना काल (Corona) में बंद स्कूलों को खोलने को लेकर अभिभावकों में कई तरह का असमंजस बना हुआ है। इसको लेकर (Education Minister) शिक्षा राज्यमंत्री ने केंद्र सरकार के एसओपी के अनुसार कक्षाएं नही लगाने के आदेश है। नियमित रुप से स्कूल नही खुल सकेंगे। कक्षा 9 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल अब 21 सितंबर 2020 से नही खुलेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार ने अलग से गाइडलाइन जारी की है, जिसका पालन करना अनिवार्य होगा। इसमें विद्यार्थी अपने माता-पिता की अनुमति से ही शिक्षकों से गाइडेंस लेने जा सकेंगे।

शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन में स्कूल में बच्चे सिर्फ गाइडेंस के लिए जाने के लिए कहा गया है। लेकिन अब 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल हमेशा की तरह नहीं खुल रहे है।

Leave a Comment