जयपुर में ऑटोमोबाइल कंपनी के गोदाम में लगी आग

जयपुर। जयपुर-दिल्ली हाइवे (Jaipur Delhi Highway)पर कूकस इंडस्ट्रीयल एरिया में एक ऑटोमोबाइल कंपनी के गोदाम में(Massive fire) भीषण आग लग गई। यंहा पर (Eicher Motors)आयशर कंपनी का यार्ड (गोदाम) है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश प्रसाद फुलवारी ने बताया कि कूकस में एक ऑटोमोबाइल कंपनी के गोदाम में आग लगी जिसने भीषण रूप धारण कर लिया।

उन्होंने बताया कि आग के कारणों का तुरंत पता नहीं चल सका है लेकिन इस हादसे में गोदाम में रखे काफी संख्या में बाइक बनाने के कलपुर्जे जलकर खाक हो गये।

300756 aag amer jaipur1111603275187

यहां आयशर कंपनी के चारपहिया वाहनों के अलावा सैकड़ों की संख्या में रॉयल इन्फील्ड कंपनी की बाइक काफी बड़े हिस्से में खड़ी रहती है। यहीं एक बड़े परिसर में पेंट हाउस बना हुआ था। जहां गाडि़यां तैयार की जाती है। इसके अलावा गाडि़यों के पुर्जे भी बनाए जाते है।

आमेर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि आग के समय ऑटोमोबाइल कंपनी में करीब 50 लोग मौजूद थे और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि दमकल की लगभग 20 गाडि़यों ने आग पर काबू पाया। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment