जैसलमेर को ऑर्गेनिक जिला बनाने में जुटे विधायक रूपाराम मेघवाल

जयपुर। भारतीय जैविक उत्पादक किसान संघ की राजस्थान को ऑर्गेनिक स्टेट बनाने की मुहिम को अब प्रदेश के विधायकों का भी समर्थन मिलने लगा है। राज्य के कांग्रेस विधायक रूपाराम मेघवाल (MLA Ruparam Meghwal) ने जैसलमेर को (Jaisalmer an organic district) ऑर्गेनिक जिला बनाने की मांग को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर में औषधीय एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने को लेकर व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी के तहत विधायक ने जयपुर के टोंक रोड स्थित श्रीपिंजरापोल गोशाला परिसर के सनराइज ऑर्गेनिक पार्क का भ्रमण किया।

397817 ruparam 08

इस दौरान ऑर्गेनिक पार्क के संचालक डॉ. अतुल गुप्ता ने विधायक को पार्क में ऊगाई गई 300 प्रकार की औषधीय जड़ी-बूटियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही उन्होंने भारतीय जैविक उत्पादक किसान संघ के राजस्थान को ऑर्गेनिक स्टेट बनाने को लेकर दृष्टिकोण को स्पष्ट किया। इस दौरान विधायक ने सनराइज पार्क के बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर की प्रशंसा करते हुए प्रदेश की जलवायु के अनुरूप होने वाले औषधीय पौधों की खेती को जैसलमेर जिले में बढ़ावा देने के लिए किसानों की जागरूकता गोष्ठियां आयोजित करने व औषधीय एवं जैविक खेती को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की सब्सिडी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभांवित कराने का भरोसा दिलाया।

Leave a Comment