जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रितकी विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति रद्द कर दी गई है। विभाग ने यह कार्रवाई फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने के आरोप में की है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रितकी विभाग ने अखिलेश बिंद, सतीश मीरवाल और मनीष मीणा की नियुक्ति निरस्त करने का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि इन अभियंताओं ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल की थी, लेकिन बाद में मेडिकल बोर्ड ने जांच में इन्हें दिव्यांग श्रेणी में मानने से इंकार कर दिया।
मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद चीफ इंजीनियर दिनेश गोयल ने आदेश जारी करते हुए तीनों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्द करने के निर्देश दिए। विभाग ने माना है कि इन अभियंताओं ने गलत दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी।
सूत्रों के अनुसार, अब विभाग इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर रहा है।