जयपुर। राजधानी जयपुर से हिंडोन (Jaipur to Hindaun) के लिए रवाना हुई अनुबंधित (RSRTC) बस (Bus) का चालक (Driver) पूरे रास्ते मोबाइल (Mobile) पर वीडियो (Video) देखते हुए ड्राइव (Drive) करता रहा। सवारियों से भरी बस को खतरे में डालकर ड्राइवर रास्तेभर वीडियो की मस्ती लेता रहा। सवारियो को जब इसका पता चला तो सबकी सांसे फूल गई। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) के साथ अनुबंध पर यह बस चल रही है। जोकि जयपुर से हिंडोन के रास्ते पर चलती है।
इस परे घटनाक्रम का वीडियो एक यात्री ने अपने मोबाइल पर कैद कर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हिण्डौन आगार ने बस चालक को ब्लैक लिस्ट कर दिया है।
यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों को इकोनॉमी मील्स में मात्र 20 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
राजस्थान की राजधानी जयपुर से हिण्डौन के लिए सांय 4 बजे रवान हुई थी। बस को चालक शेर सिंह मीणा चला रहा था। चालक ने जयपुर से लेकर पूरे रास्ते में वीडियो की मस्ती में मस्त रहा। बस में सवार एक वरिष्ठ नागरिक ने इसका वीडियो बनाकर प्रशासन को भेज दिया और साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया
https://twitter.com/8PMnoCM/status/1682075640298876928
यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
वीडियो को आधार मानकर किया ब्लैक लिस्ट
चालक को यातायात नियमो का उल्लंघन करता हुआ पाया गया। जिससे वाहन दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है।

जिसके चलते राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, हिण्डौन आगार के मुख्य प्रबंधक विश्राम मीणा ने 21 जुलाई 2022 को कार्रवाई करते हुए अनुबंधित बस के चालक शेर सिंह मीणा को ब्लैक लिस्ट कर दिया।
क्या इन पर भी होगी कार्रवाई
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कोटा —रावतभाटा रोड़ पर भी एक चालक शराब के नशे में बस चलाता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट भी पब्लिक की और से किए जा रहे है।
https://twitter.com/TheKabeelaVoice/status/1682077066609717248
लेकिन विभाग की और से किसी तरह की कार्रवाई नही की गई है।
यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड
Tags : RSRTC, Rajasthan Roadways, Hindaun Bus Driver Video,