🇮🇳 सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर बीकानेर में “सरदार @150 यूनिटी मार्च” का आयोजन
बीकानेर, 1 नवंबर 2025। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जैसे देश की एकता जरूरी है, वैसे ही पारिवारिक एकता बनाए रखना भी उतना ही आवश्यक है।
वे बीकानेर में आयोजित सरदार @150 यूनिटी मार्च (पदयात्रा) को संबोधित कर रहे थे, जो सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से नागणेची मंदिर तक निकाली गई।
कार्यक्रम का आयोजन मेरा युवा भारत केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया।
🕊️ नवविवाहित जोड़े को दिलाई पारिवारिक एकता की शपथ
मार्च की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने नव विवाहित जोड़े भवानी शंकर कुमावत और राजल को पारिवारिक एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई। भवानी शंकर दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और राजल यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। मेघवाल ने उपस्थित लोगों को भी 25 नवंबर तक 150 नव दंपत्ति जोड़ों तक एकता का संदेश पहुँचाने की शपथ दिलाई।

☕ ग्रामीण ढाबे पर चाय बनाकर दिया एकता का संदेश
पदयात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने देराजसर गांव के दुर्गाराम भादू के चाय ढाबे पर रुककर खुद चाय बनाई और पी। उन्होंने कहा कि “एकता का संदेश गांव-गांव तक पहुंचना चाहिए।” उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “घर में भी चाय बनाई है और पिलाई भी है।”

⚖️ 1909 में सरदार पटेल ने बचाई थी 46 लोगों की जान
नागणेची मंदिर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अर्जुन राम मेघवाल ने सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणादायक प्रसंग साझा किया। उन्होंने बताया कि 1909 में 46 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई गई थी, तब सरदार पटेल ने उनकी पैरवी कर उनकी जान बचाई।
उन्होंने कहा,
“पत्नी के निधन की सूचना मिलने पर भी पटेल नहीं रुके। उन्होंने कहा – मैं अपनी पत्नी को नहीं लौटा सकता, पर इन 46 लोगों को नई जिंदगी दे सकता हूं।”
🏛️ 562 रियासतों को मिलाकर भारत को एकता का प्रतीक बनाया
मेघवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को भारत में विलय कर एक राष्ट्र का निर्माण किया।
उन्होंने बताया कि 25 नवंबर तक देशभर के हर संसदीय क्षेत्र में तीन-तीन यूनिटी मार्च निकाले जाएंगे। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बने।
🕊️ पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत में शामिल होगा: विधायक जेठानंद व्यास
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि “अगर सरदार पटेल न होते, तो देश आज बिखरा होता।
उन्होंने दावा किया कि “पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) भी एक दिन भारत का हिस्सा बनेगा।”
🙏 जाति-धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रभक्ति का संदेश
सुमन छाजेड़ ने कहा कि हमें जाति और धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रभक्ति और एकता के भाव से आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के “विकसित भारत 2047” के विजन को साकार करने का आह्वान किया।
🗓️ 31 अक्टूबर से 5 दिसंबर तक देशभर में आयोजन
मेरा युवा भारत केन्द्र की रूबी पाल ने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर से 5 दिसंबर तक देशभर में एकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम का संचालन कौशल शर्मा ने किया, जबकि राजेन्द्र पंवार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मार्च में पुलिस बैंड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड और सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया।
मुख्य बिंदु:
- अर्जुन राम मेघवाल ने कहा – “देश की एकता के साथ पारिवारिक एकता बनाए रखना भी आवश्यक।”
 - बीकानेर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार @150 यूनिटी मार्च आयोजित।
 - नव विवाहित जोड़े को पारिवारिक एकता की शपथ दिलाई।
 - मेघवाल ने ढाबे पर चाय बनाकर ग्रामीण एकता का संदेश दिया।
 - विधायक जेठानंद व्यास बोले – “पाक अधिकृत कश्मीर भी एक दिन भारत में शामिल होगा।”
 - कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी और युवाओं ने भाग लिया।
 
