SBI Life का ‘Thanks-A-Dot’ अभियान बना विश्व रिकॉर्ड, हर घर में ब्रेस्ट हेल्थ पर बातचीत शुरू

मुंबई, 29 अक्टूबर 2025: भारत की भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक, SBI Life Insurance ने ब्रेस्ट हेल्थ को हर घर की बातचीत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। कंपनी ने अपने ‘Thanks-A-Dot’ अभियान के तहत 1,191 ‘Hug of Life’ हॉट वॉटर बैग्स से बना एक विशाल मोज़ेक तैयार किया, जिससे उन्होंने GUINNESS WORLD RECORDS® में नाम दर्ज कराया।

यह मोज़ेक “Take A Breast Self-Exam with Thanks-A-Dot” संदेश को दर्शाता है और इसका उद्देश्य महिलाओं को ब्रेस्ट सेल्फ-एग्ज़ामिनेशन के प्रति जागरूक करना है। इस रिकॉर्ड को बनाने के मौके पर SBI Life के MD एवं CEO अमित झिंगरन, एक्ट्रेस और ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर महिमा चौधरी, और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी स्वप्निल डांगरिकर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

कार्यक्रम में उपस्थित महिमा चौधरी ने कहा कि यह पहल न केवल जागरूकता बढ़ाती है, बल्कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को लेकर खुलकर बात करने के लिए प्रेरित करती है। खुद ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीत चुकी महिमा ने बताया कि शुरुआती जांच से समय पर इलाज संभव है और यह कई ज़िंदगियां बचा सकता है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर है, और लगभग 60% मामले देर से पहचान में आते हैं। SBI Life की यह पहल इस सोच को बदलने का प्रयास है – ताकि महिलाएं स्वयं जांच को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना सकें।

2019 में शुरू हुए इस अभियान के तहत SBI Life ने 2023 में ‘Hug of Life’ बैग पेश किया था, जिसमें 3D डिज़ाइन के जरिए महिलाओं को सुरक्षित तरीके से सेल्फ-एग्ज़ाम सीखने में मदद मिलती है। यह बैग अब न सिर्फ एक उत्पाद, बल्कि सशक्तिकरण और आत्म-जागरूकता का प्रतीक बन चुका है।

Copy of 1280@720Train news 6
SBI Life का ‘Thanks-A-Dot’ अभियान

SBI Life के ब्रांड, कम्युनिकेशन और CSR प्रमुख रवींद्र शर्मा ने कहा –

“हमारा उद्देश्य सिर्फ महिलाओं को स्वयं जांच के लिए प्रेरित करना नहीं है, बल्कि एक ऐसा आंदोलन बनाना है जो परिवारों में स्वास्थ्य की खुली बातचीत को सामान्य बनाए। असली देखभाल खुद से शुरू होती है, और यह अभियान उसी सोच को साकार करता है।”

यह विश्व रिकॉर्ड केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति एक सांस्कृतिक परिवर्तन की शुरुआत है – जहाँ “सेल्फ-केयर” अब शर्म नहीं, बल्कि शक्ति की पहचान बन रही है।

💬 मानवीय दृष्टिकोण (Human Insight)

एक प्रतिभागी ने कहा – “हर महिला को अब समझना चाहिए कि खुद की जांच करना खुद से प्यार करने का पहला कदम है।”

Leave a Comment