विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय कर करें पढ़ाई – सिद्धि कुमारी

बीकानेर। विधायक सिद्धि कुमारी (Siddhi Kumari) ने विद्यार्थियों (Students) से कहा कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर (Education) पढ़ाई करें। हर साल अच्छी पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को छू ले। इससे समाज, शहर और परिवार का नाम गोरवांवित होगा। विधायक गंगाशहर स्थित (Arunoday Vidya Mandir) अरुणोदय विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थी।

विधायक सिद्धि कुमारी ने विद्यार्थियों से कहा कि स्कूल में किसी तरह की कमी हो और आपको किसी सुविधा की जरूरत पड़े तो हमें बताएं। हम हर संभव कोशिश करके आपको सुविधा उपलब्ध कराएंगे ताकि आपकी पढ़ाई में कोई परेशानी न हो।

Students,study, Siddhi Kumari, Arunoday Vidya Mandir 
Students should fix their goals for study – Siddhi Kumari

विधायक ने कहा कि आप लोग अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए खूब मेहनत करें। मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। आपकी मेहनत सफल जरूर होगी। इस दौरान कुछ विद्यार्थियों से उनके लक्ष्य के बारे में भी पूछा। इस पर विद्यार्थियों ने डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर सहित अन्य पदों जाने की बात कही ।

पुर्नजन्म के फल से ही कथा सुनने का अवसर मिलता है : विधायक सिद्धि कुमारी

विद्यार्थियों को मिला सम्मान

आयोजक गोविंद सारस्वत, हेमंत कातेला ने बताया कि विधायक सिद्धि कुमारी ने कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 में आयोजित हुई 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। इसमें 275 से अधिक छात्र -छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए।

Students,study, Siddhi Kumari, Arunoday Vidya Mandir 
Students should fix their goals for study – Siddhi Kumari

आगाज एक बदलाव का के गोविंद सारस्वत ने बताया कि शिक्षा के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में परचम फहराने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। इसके तहत साहिल रंगरेज को वेट लिफ्टिंग , युवराज तेजी को ताइक्वांडो व निशा कंवर को फुटबॉल में देश का नाम रोशन करने हेतु सम्मान प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

हेमंत कातेला ने गंगासागर फाउंडेशन की तरफ से प्रतिवर्ष पांच प्रतिभावान व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में संपूर्ण फीस देने की घोषणा की। अरुणोदय विद्या मंदिर ने अपनी स्कूल में प्रतिवर्ष पचास प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति की सशर्त घोषणा की।

इस दौरान शिक्षा मंत्री मंत्री बीडी कल्ला, सिद्धि कुमारी, विजय आचार्य सहित समस्त अतिथियों ने अपने विचार रखे। उन्होंने दोनों संस्थाओं द्वारा उगते सूर्यों के सम्मान के लिए उठाए इस अद्भुत कदम की सराहना की।

इस अवसर पर भाजपा जिलाअध्यक्ष विजय आचार्य , जिला महामंत्री मोहन सुराना , मण्डल अध्यक्ष जेठमल नाहटा , महिलामोर्चा महामंत्री सरिता नाहटा, सीखरचंद बैद, मघाराम नाई, विजय बाफना, प्रीति माहेश्वरी साथ रहे शालाप्रधान रामचंद्र आचार्य, संस्थापक अभिषेक आचार्यए, सुनील शर्मा, अभिषेक आचार्य, भैरूरतन ओझा, संजू सोनी, शुभम उपाध्याय, विकास मारू, ज्ञानप्रकाश मारू, दामोदर उपाध्याय, बुलाकी गिरी, कविता गहलोत, कालूराम, करण चूरा, सुभाष विश्नोई सहित समस्त स्टाफ ने विधायक का शाल औढ़ाकर सम्मान किया।

कार्यक्रम का संचालन विनय हर्ष ने किया।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Students,study, Siddhi Kumari, Arunoday Vidya Mandir

Leave a Comment