Indian Railways Update: जम्मू रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित, 2026 तक बढ़ी रद्दीकरण अवधि

जयपुर, 8 नवंबर। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के कठुआ–माधोपुर पंजाब सेक्शन में ब्रिज संख्या-17 पर चल रही तकनीकी मरम्मत कार्य के कारण रेलवे ने जम्मूतवी की ओर जाने वाली कई ट्रेनों के रद्दीकरण और आंशिक रद्दीकरण की अवधि मार्च 2026 तक बढ़ा दी है। इस विस्तार से जोधपुर होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनें भी प्रभावित होंगी।

🚉 पूर्ण रूप से रद्द ट्रेनें (From Origin Station):

  • 14661 बाड़मेर–जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस3 दिसंबर 2025 तक रद्द
  • 14662 जम्मूतवी–बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस30 नवंबर 2025 तक रद्द
  • 19107 भावनगर टर्मिनस–शहीद कप्तान तुषार महाजन आरएस एक्सप्रेस29 मार्च 2026 तक रद्द
  • 19108 शहीद कप्तान तुषार महाजन आरएस–भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस30 मार्च 2026 तक रद्द

🚦 आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें (Partial Cancellations):

  • 14803 भगत की कोठी–जम्मूतवी एक्सप्रेस31 मार्च 2026 तक पठानकोट तक ही चलेगी
    🔸 (पठानकोट–जम्मूतवी खंड रद्द)
  • 14804 जम्मूतवी–भगत की कोठी एक्सप्रेस1 अप्रैल 2026 तक पठानकोट से चलेगी
    🔸 (जम्मूतवी–पठानकोट खंड रद्द)
  • 19223 साबरमती–जम्मूतवी एक्सप्रेस30 मार्च 2026 तक फिरोजपुर कैंट तक ही चलेगी
    🔸 (फिरोजपुर कैंट–जम्मूतवी खंड रद्द)
  • 19224 जम्मूतवी–साबरमती एक्सप्रेस1 अप्रैल 2026 तक फिरोजपुर कैंट से चलेगी
    🔸 (जम्मूतवी–फिरोजपुर कैंट खंड रद्द)

📢 रेलवे की अपील:

रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि भारतीय रेलवे की वेबसाइट www.indianrail.gov.in या NTES मोबाइल ऐप पर अवश्य करें।

Leave a Comment