बीकानेर : पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

बीकानेर। प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रस्तावित दौरे को लेकर केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अर्जुनराम मेघवाल (Arjun ram Meghwal) ने जिला प्रशासन के साथ बैठक कर तैयारियों की ( Review meeting) समीक्षा की।

बीकानेर में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) 8 जुलाई 2023 को आम जनसभा व परियोजनाओं का लेाकर्पण करेंगे। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों से प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों की जानकारी ली।

केंद्रीय मंत्री ने टविट् कर बताया कि बीकानेर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री  (Amritsar  -Jamnagar Expressway) अमृतसर-जामनगर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे सहित नैशनल हाइवे की की चार बड़ी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

पीएम मोदी 8 जुलाई को बीकानेर से करेंगे अमृतसर -जामनगर एक्सप्रेसवे का उद्वघाटन

यह भी पढ़ें : अमृतसर – जामनगर एक्सप्रेस वे पर्यटन और औधोगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण

Tags : PM Modi, PM Modi Bikaner, Arjun ram Meghwal,

Leave a Comment