दादर- लालगढ़ एक्सप्रेस से अब हनुमानगढ़ से सीधे मुंबई जा सकेंगे यात्री – केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

Table of Contents

दादर- लालगढ़ एक्सप्रेस के हनुमानगढ़ तक विस्तारित रेल सेवा का केन्द्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने किया शुभारंभ

”जल्द शुरू होगी बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन’

”बीकानेर रेलवे स्टेशन लालगढ़ से भी चार गुना ज्यादा सुंदर बनेगा”

”रेल में जनरल क्लास से पट्टे हटाने और चार्जिंग सुविधा देने में बीकानेर एमपी का योगदान”

बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को लालगढ़ रेलवे स्टेशन पहर दादर- लालगढ़ एक्सप्रेस के हनुमानगढ़ तक विस्तारित रेल सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

Union Minister Arjun Ram Meghwal , Arjun Ram Meghwal Arjun Ram Meghwal Bikaner, Bikaner to Mumbai, Mumbai to Bikaner, Bikaner Dadar Train, Hanumangarh to Mumbai,
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।

लूणकरणसर, सूरतगढ़, पीलीबंगा और हनुमानगढ़ के यात्री अब सीधे मुंबई जा सकेंगे

केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि दादर-लालगढ़ के बीच चलने वाली रणकपुर एक्सप्रेस के हनुमानगढ़ तक विस्तार करने से अब लूणकरणसर, सूरतगढ़, पीलीबंगा और हनुमानगढ़ के यात्री सीधे मुबंई जा सकेंगे। उन्होने कहा कि मुबंई जाने वाली ट्रेन को जल्द ही श्रीगंगानगर तक भी विस्तारित किया जाएगा।

Union Minister Arjun Ram Meghwal , Arjun Ram Meghwal Arjun Ram Meghwal Bikaner, Bikaner to Mumbai, Mumbai to Bikaner, Bikaner Dadar Train, Hanumangarh to Mumbai,
दादर- लालगढ़ एक्सप्रेस के हनुमानगढ़ तक विस्तारित रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

जल्द शुरू होगी बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन

उन्होंने बीकानेर से दिल्ली वंदे भारत रेल सेवा को लेकर कहा कि यह ट्रेन जल्द शुरू होगी। साथ ही कहा कि यह ट्रेन आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा है। भारत के इंजीनियर्स ने इसे तैयार किया है। इसमें बैठने पर फिलिंग हवाई जहाज जैसी है। इसमें रिवाल्विंग चेयर है, ऑफिस का कार्य भी कर सकेंगे।बीकानेर का यात्री सुबह 5.45 यहां से रवाना होकर दिल्ली जाकर रात को 11 बजे वापस घर आकर सो सकेगा।

बीकानेर रेलवे स्टेशन लालगढ़ से भी चार गुना ज्यादा सुंदर बनेगा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना अंतर्गत लालगढ़ रेलवे स्टेशन का विकास किया गया है जो किसी होटल की तरह नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि ये रेलवे स्टेशन श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले भी था और अब भी है लेकिन फर्क देख लिजिए।

Union Minister Arjun Ram Meghwal , Arjun Ram Meghwal Arjun Ram Meghwal Bikaner, Bikaner to Mumbai, Mumbai to Bikaner, Bikaner Dadar Train, Hanumangarh to Mumbai,
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।

उन्होंने कहा कि बीकानेर रेलवे स्टेशन इससे भी चार गुना ज्यादा सुंदर तैयार होगा। साथ ही बताया कि लालगढ़ रेलवे स्टेशन भी देश के महत्वपूर्ण स्टेशनों में शामिल होने जा रहा है। यहां तीन वॉशिंग लाइन पहले ही मिल चुकी है। यहां के हैरिटेज वर्कशॉप का भी मॉर्डनाइजेशन किया जाएगा।

जनरल क्लास से पट्टे हटाने और चार्जिंग सुविधा देने में बीकानेर एमपी का योगदान

केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर उन्होने रेल में जनरल क्लास में सफर कर उनकी समस्याएं जानी। अर्जुनसर से बीकानेर के सफर के दौरान लूणकरणसर की एक महिला ने उन्हें पीठ पर पचियो ( फोड़ा/दुखणियो ) होने और पट्टे पर सो नहीं पाने की मजबूरी बताई। वहीं एक महिला ने मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए स्लीपर या एसी क्लास में जाने पर धक्का देने की बात कही तो दोनों ही बातों को पीएम तक पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री जी ने भी तत्कालीन रेलमंत्री को बुलाकर दोनों सुविधाओं को देशभर में लागू करने के निर्देश दिए। आज ये दोनों सुविधा रेल के जनरल क्लास में मिल रही है ।

खाजूवाला से जैसलमेर तक जाएगी रेललाइन

श्री मेघवाल ने बताया कि खाजूवाला के लिए भी बड़ा कार्य हुआ है। खाजूवाला से जैसलमेर तक नई रेल लाइन जाएगी। इसके सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। इसमें कोई महत्वपूर्ण जगह जुड़ने से छूट ना जाए। इसका विशेष ध्यान रखना है।

इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआरएम श्री गौरव गोविल ने कहा कि बीकानेर रेल मंडल रेल सेवा विस्तार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। साथ ही बताया कि गाडी संख्या 14708, दादर- हनुमानगढ प्रतिदिन रेलसेवा से दादर से 12.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लालगढ स्टेशन पर 11.37 बजे आगमन व 11.39 बजे प्रस्थान कर 16.55 बजे हनुमानगढ पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 14707, हनुमानगढ-दादर प्रतिदिन रेलसेवा हनुमानगढ से 05.25 बजे रवाना होकर लालगढ स्टेशन पर 08.55 बजे आगमन व 08.57 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 07.10 बजे दादर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी़, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 21 डिब्बे होगे।

Union Minister Arjun Ram Meghwal , Arjun Ram Meghwal Arjun Ram Meghwal Bikaner, Bikaner to Mumbai, Mumbai to Bikaner, Bikaner Dadar Train, Hanumangarh to Mumbai,
समारोह में उपस्थित ​अतिथि।

इस अवसर पर डीआरएम गौरव गोविल, सत्यप्रकाश आचार्य, अखिलेश प्रताप सिंह, गुमानसिंह राजपुरोहित, अशोक प्रजापत, संपत पारीक, सीएमएचओ डॉ पुखराज साध,पार्षद लक्ष्मी कंवर हाडला, केन्द्रीय मंत्री के निजी सहायक तेजाराम मेघवाल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, लूणकरणसर, सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ से आए लोग उपस्थित रहे। इससे पूर्व लालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर केन्द्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर दिलीप पुरी, नरसिंह सेवग, मुकेश बन, अनिल शुक्ला, महावीर सिंह, करणाराम, बिरजू उपाध्याय, प्रकाश मेघवाल, धर्मपाल डूडी, लक्ष्मण राम, दिलू खान, पार्षद बजरंग सोखल, विक्रम राजपुरोहित, माणक कुमावत, विकास सिहाग, हरीश भोजक समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन रेलवे की वाणिज्यिक शाखा के कार्यालय अधीक्षक रवि शुक्ला ने किया।  Passengers,