जयपुर में भारी बारिश के चलते दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, जिला कलक्टर ने घेाषित किया अवकाश

जयपुर। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जयपुर जिले में भारी बारिश की प्रबल संभावना के चलते रेड अलर्ट घोषित किये जाने के कारण जिला कलक्टर ने दो दिनों का अवकाश घोषित​ किया है। इस दौरान सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को मध्यनजर रखते हुए 25.06.25 एवं 26.08.25 को अवकाश घोषित करने के लिए जिला कलक्टर से निवेदन किया था। जिस पर जिला कलक्टर एवं अध्यन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जितेंद्र कुमार सोनी (आईएएस) ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के बात 30 प्रदत शक्ति का प्रयोग करते हुए हुए दो दिनों का अवकाश घोषित किया है।

School Closed in Jaipur, Today School Closed, School and Anganwadi Centers remain Closed, Heavy Rain Alert in Jaipur, Weather, Today Weather in Jaipur, Rain in Jaipur, Jitender Kumar Soni, Jaipur Collector,
जयपुर में भारी बारिश के चलते दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

इस आदेश में बताया कि जयपुर जिले में समस्त आंगनबाड़ी केंद्रो, समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वी कक्षा तक 25.08.25 एवं 26.08.25 अवकाश घोशित किया है। इस दौरान ​सभी विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा जबकि विद्यालय स्टाफ शैक्षणिक कार्य करेंगे।

जिला कलक्टर ने किया दौरा

जयपुर जिलेभर में शनिवार रात से ही भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सांगानेर, कालवाड़ रोड़,कच्ची बस्ती, दिल्ली रोड़,रामपुरा रोड़ इत्यादि इलाकों में पानी भर गया। जिला कलक्टर ने बारिश वाले क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने जयपुर सहित कई जिलों में हल्के से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने बारिश से जल भराव वाले क्षेत्रे में रहने वाले आमजन को सतर्क रहने व आवश्यकता पड़ने पर नजदीकी नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने की अपील भी की है।

पिछले 24 घंटो में दौसा में अत्यंत भारी बारिश तथा अलवर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर व टोंक जिलों में अतिभारी बारिश व उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, भरतपुर, नागौर, अजमेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश दौसा में 285mm दर्ज।