मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

संसद के मानसून सत्र में जो बिल पास हुए वो देश के लिए महत्वपूर्ण –केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

On: August 24, 2025 6:27 PM
Follow Us:
Union Minister Arjun Ram Meghwal , Arjun Ram Meghwal , monsoon session of Parliament, monsoon, Parliament, Arjun Ram Meghwal Bikaner,
---Advertisement---

बीकानेर। विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि संसद मानसून सत्र में जो बिल पास हुए ओर जो बिल पेश हुए है, वो देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इंकमटैक्स एक्ट 1961 में लंबे समय से सुधार की मांग हो रही थी कि इसमें सरलीकरण किया जाए, इस मानसून सत्र में ये बिल पास किया गया है।

संसद मानसून सत्र में जो बिल पास हुए ओर जो बिल पेश हुए ओर रेलवे के क्षेत्र में बीकानेर को लगातार मिल रही सौगातों को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन व विनियमन विधेयक 2025

उन्होने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन व विनियमन विधेयक 2025 अब कानून बन गया है। सरकार का मकसद इस कानून के जरिए ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेम्स को बढ़ावा देना है ऑन लाइन सट्टा गेम चलाने वालों को 3 साल तक की जेल और 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। ऐसे विज्ञापन देने वालों को 2 साल तक की जेल और 50 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संविधान संशोधन विधेयक पेश किया गया इस संशोधन के माध्यम से सरकार ने ये मंशा प्रकट की इस बिल में कोई भी जनप्रतिनिधि चाहे वो प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और मंत्री हो ऐसे अपराध में लिप्त हो जिसमें सजा पांच साल या उससे अधिक हो 30 दिन जेल में रहने पर जमानत रद्द होने पर जेल से सरकार चला नहीं सकता इसलिए पद से हटाने के लिए संविधान संशोधन विधेयक पेश किया गया। प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी की पलाना में सभा हुई अमृत भारत के तहत देशनोक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण हुआ।

मेघवाल ने कहा​ कि रेलवे को लेकर बीकानेर में बहुत तेजी से विकास हुआ है जिसमें खाजूवाला से जैसलमेर वाया दंतौर नई रेल लाइन से सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोग, सेना, बीएसएफ को फायदा होगा। बीकानेर-दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन स्वीकृति से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया बीकानेर वासियों की तरफ से आई है इससे हर वर्ग को फायदा मिलेगा।

इसके लिए अर्जुनराम मेघवाल ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का आभार जताया बीकानेर–लालगढ़ के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण 278 करोड़ की लागत से हुआ रेलवे की तीन वाशिंग लाइन लालगढ़ को मिली है। इससे हमारे को ओर ट्रेन भी मिलेगी।

मुख्य न्यायाधीश अगले महीने बीकानेर

मेघवाल ने बताया भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई अगले महीने बीकानेर आ रहे है। इस दौरान सत्यप्रकाश आचार्य, अशोक प्रजापत, मोहन सुराणा, गुमान सिंह राजपुरोहित, महावीर चारण, मनीष सोनी, पंकज अग्रवाल उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now