जयपुर में 03 जोडी ट्रेनों का श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव, देखें ट्रेनों की लिस्ट

जयपुर। रेलवे द्वारा फेस्टीवल सीजन में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 03 जोड़ी ट्रेनों का श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 02.10.25 से 06.10.25 तक 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। इस अस्थाई ठहराव से यात्रियों को राहत मिलेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाएं दिनांक 02.10.25 से 06.10.25 तक श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

  1. गाडी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन जो 02.10.25 व 04.10.25 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 07.53 बजे आगमन व 07.55 बजे प्रस्थान करेगी।
  2. गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन जो 05.10.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 07.53 बजे आगमन व 07.55 बजे प्रस्थान करेगी।
  3. गाडी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन जो 02.10.25 से 06.10.25 तक इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 15.53 बजे आगमन व 15.55 बजे प्रस्थान करेगी।
  4. गाडी संख्या 12466, भगत की कोठी इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन जो 02.10.25 से 06.10.25 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 10.33 बजे आगमन व 10.35 बजे प्रस्थान करेगी।
  5. गाडी संख्या 12955, मुम्बई सेंट्रल-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन जो ट्रेन 01.10.25 से 05.10.25 तक मुम्बई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 11.03 बजे आगमन व 11.05 बजे प्रस्थान करेगी।
  6. गाडी संख्या 12956, जयपुर- मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन जो 02.10.25 से 06.10.25 तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 14.30 बजे आगमन व 14.32 बजे प्रस्थान करेगी।

Leave a Comment