मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संचालन से यात्रियों को मिली राहत

On: October 2, 2025 12:27 PM
Follow Us:
Passengers, Bandra Terminus Sanganer Jaipur Train, Indian Railways, Relief, Railway, Bandra Terminus Sanganer Jaipur weekly superfast special train
---Advertisement---

जयपुर। रेलवे द्वारा त्यौहारों के लिए अतिरिक्त यात्री भार को मध्यनजर रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09023, बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 02.10.25 से 27.11.25 तक (09 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को 16.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.40 बजे सांगानेर पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09024, सांगानेर (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 03.10.25 से 28.11.25 तक (09 ट्रिप) सांगानेर से शुक्रवार को 16.50 बजे रवाना होकर शनिवार को 11.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का टाइमटेबल

bandra Jaipur train
बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का टाइमटेबल

इस गाडी में 02 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 13 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी व 02 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बें होगें।

Hello Rajasthan

हैल्लो राजस्थान टीम पत्रकारों का एक समूह है। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर लिखने वाले पत्रकार काम कर रहें है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment