LPG Price Hike: फेस्टीवल सीजन के दौरान एलजीपी गैस सिलेंडर की रेट में बढ़ोतरी हो गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलजीपी गैस सिलेंडर के रेट को बढ़ा दिया है। एलजीपी गैस सिलेंडर के बढ़े हुए रेट 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो गए है। कंपनियों ने 14.2किलोग्राम के घरेलू एलजीपी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नही किया है।
एलपीजी सिलेंडर के नए रेट, जानिए क्या है नया रेट
ऑयल कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर अब 16 रुपये महंगा हो गया है, वहां 1700 रुपये, वहीं चेन्नई में 1754 रुपये, मुंबई में 1547 रुपये और दिल्ली में 15 रुपये महंगा हुआ है, यहां पर 1595 रुपये में मिलेगा।
ऑयल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलजीपी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नही किया है। जयपुर में यह गैस सिलेंडर 856.50 रुपये, दिल्ली में853 रुपये,कोलकाता में 879 रुपये और मुंबई में 852.50 रुपये में मिल रहा है।
एफीएफ की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में भी एक अक्टूबर 2025 से बढ़ोतरी की है। जिससे अब इसकी कीमत औसतन 3,052.5 रुपये प्रति किलोलीटर तक बढ़ गई है। घरेलू एयरलाइंस कंपनियों के लिए एटीएफ की कीमत मुंबई में 87,714.39 रुपये, दिल्ली मे 93,766.02 रुपये, चेन्नई 97,302.14 रुपये, कोलकाता में 96,816.58 रुपये प्रति किलोलीटर है।