Premanand Maharaj Health Update : संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत खराब होने पर प्रतिदिन सुबह होने वाली पदयात्रा को अनिनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी श्रीहित राधा केलि कुंज की औसे से जारी की गई है। प्रेमानंद महाराज वृंद्वावन स्थित श्रीकृष्ण शरणम सोसायटी में निवास करते है।

प्रेमानंद महाराज लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित है और उन्हे समय -समय पर डायलिसिस करवाना पड़ता है। जिसके चलते उन्हे आराम करने से स्वास्थ्य में जल्दी सुधार होता है। इसलिए सुबह की पदयात्रा को स्थगित किया गया है।
सुबह से ही भक्तों की प्रार्थनाओं का दौर जारी
प्रेमानंद महाराज के देश दुनियां में करोड़ो भक्तों की की दुआओ का दौर जारी है। सुबह से ही महाराज की पदयात्रा का इंतजार भक्तजन करते रहे। जब जब उन्हे महाराज के बीमार होने का पता चला तो उन्होने भजन कर उनके लिए लंबी उम्र और शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ भगवान से की।