मुंबई। राजस्थान के उदयपुर के GBH हॉस्पिटल के डायरेक्टर कीर्ति जैन से मुंबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने पूछताछ की। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, कीर्ति जैन अमेरिका जाने की तैयारी में थे, तभी उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया गया।
उदयपुर की हाथीपोल थाना पुलिस इस मामले में मुंबई जाकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह मामला अरिहंत नर्सिंग कॉलेज में आधी रात JCB से तोड़फोड़ करने से जुड़ा हुआ है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह विवाद संपत्ति विवाद से संबंधित बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
